Daily News

Saturday 12 June 2021

NT24 News : स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी जी की याद में लगाए 21 पौधे....

 स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी जी की याद में लगाए 21 पौधे

एन टी 24 न्यूज़

विकास सूद

मनीमाजर

टेक चंद गोयल ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी जी की याद में आज शनिवार को मनीमाजरा जहाँ पे कार बाजार लगता है ग्रीन बेल्ट एरिया में 21 पौधे लगाए। यह पौधे विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी की मौजूदगी में लगाए गए। इस अवसर पर रमेश गोयल, तरसेम गोयल, पवन गोयल, अशोक गोयल व अन्य परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। पौधों को शुओं से बचाने के लिए ख़ास जंगले का भी इंतज़ाम परिवार द्वारा किया गया ताकि पौधों को बचाया जा सके। साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने बताया कि आज लगाए गए पौधे बड़े होने पर न केवल छांव देंगे बल्कि पर्यावरण संतुलन में बहुत बड़ा योगदान देंगे। हरियाली को बढ़ावा मिलेगा। हमें पौधरोपण को अपनी दिनचर्या से जोड़ने के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपने घरों में होने वाले विवाह, जन्म दिन एवं अन्य विशेष कार्यक्रमों से जोड़ना चाहिए।

No comments:

Post a Comment