Daily News

Tuesday, 22 June 2021

NT24 News : बिजली विभाग मे काम कर रहे 436 आउट सोर्सेड वर्करों पर...

 बिजली विभाग मे काम कर रहे 436 आउट सोर्सेड वर्करों पर लटकी छटनी की तलवार

मंजूरी ना मिलने की  वजह से एक जुलाई  से जाएगी नोकरी

बिजली मुलाजिम कल घेरेंगे इंजीनियरिंग  विभाग का ऑफिस

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

इलेक्ट्रिकल वर्कमैन युनियन के कोर ग्रुप की हगामी मीटिंग सैक्टर 9 में हुईं। मीटिंग मे 436आउट सोर्सड वर्करों की होने जा रही छटनी  की जोरदार शब्दो में नखेदी की गई तथा मांग की गई की 436 आउट सोर्सेड वर्करों की रींगेसमेंट की तरुत मंजूरी दी जाए। जहाँ से बताना जरूरी है कि 436 वर्करों की रींगेसमेंट का केस मंजूरी के लिए चीफ इंजीनियर कम  स्पैशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग के ऑफिस में एक महीने से  पड़ा है। 30 जून के बाद  टेंडर खत्म हो जाएगा और वर्कर नौकरी से बाहर हो जाएंगेl इस लिए  बिजली कर्मी कल सवेरे 11.30  यूटी सेक्रेट्रिएट सैक्टर 9 में प्रदर्शन करेंगे।

No comments:

Post a Comment