Daily News

Thursday, 24 June 2021

NT24 News : उषा रानी एम टी एस वर्कर्स की प्रधान चुनी गई...

 उषा रानी एम टी एस वर्कर्स की प्रधान  चुनी गई

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

आज एम टी एस क्लास फोर वर्कर्स यूनियन की मीटिंग जीएमएसएच सैक्टर 16मे हुई। मीटिंग में सर्वस्मती से उषा रानी को यूनियन का प्रधान चुन लिया गया। इसके अलावा राजवंत कौर को कन्वीनर, रानी को चेयरमैन, शीना कुमारी को वाइस प्रेसिडेंट, विजय कुमार को जनरल सेक्टेरी, तरा वती को स्लाहकर, कुलदीप को कैशियर, सुरिंदर सिंह को ज्वाइंट कैशियर तथा अशोक कुमार को प्रैस सचिव चुना गया। इस मौके पर  इकता कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान सोनू ने उषा रानी को पूरा सहयोग देने का भरोसा दियाl

No comments:

Post a Comment