Daily News

Wednesday 9 June 2021

NT24 News : एम सी रोड वर्कस युनियन (रजिः) ने डेलीवेज एवं .....

एम सी रोड वर्कस युनियन (रजिः) ने डेलीवेज एवं आउटसोर्सड वर्करों की तनखवाह न मिलने पर जताया रोष

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

एम सी रोड वर्कस युनियन (रजिः) के आवाहन पर रोड़ वर्कस की एक गेट मीटिंग रोड स्टोर, सैक्टर 15 में हुई। डेलीवेज वर्करों की तनखवाह न मिलने से मीटिंग में जम कर नारेबाजी की गई एवं मांग की गई की सरकार की हिदायतों के अनुसार डेलीवेज एवं आडट सोसर्ड वर्करों को हर महीने की 7 तारीख तक तनखवाह दे दी जाए, नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर तनखवाह जल्द रीलिज न की गई तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। मीटिंग को युनियन के प्रधान संतोष सिंह, जनरल सेक्रेटरी रवी चन्द्र, चेयरमैन पी कामराज, वाईस प्रधान करोड़ी राम के इलावा कोआर्डिनेशन कमेटी आफ गोरमिंट एवं एम सी इम्पलाईज एवं वर्कज यू टी चण्डीगढ़ के प्रधान सतिन्द्र सिंह एवं महांसचिव राकेश कुमार ने भी सम्बोधन किया।

 

No comments:

Post a Comment