Daily News

Sunday, 11 July 2021

NT24 News : सेक्टर 38 में आयोजित रक्तदान शिविर में 130 लोगों....

सेक्टर 38 में आयोजित रक्तदान शिविर में 130 लोगों 

ने किया रक्तदान

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

चंडीगढ़ सेक्टर 38 वेस्ट में अहिंसा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं वनवे फाउंडेशन की तरफ से कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वनवे फाउंडेशन ने अपना सहयोग दिया और फाउंडेशन के 130 मेम्बरों ने रक्तदान करके इस गर्मी के दिनों में रक्त की कमी ना हो इस कारण लोगों का सेवा करने का आज मौका मिलाl अहिंसा चैरिटेबल ट्रस्ट ने वनवे फाउंडेशन का इस मौके पर सम्मानित किया तथा आभार व्यक्त किया साथ में उपस्थित रहे वन वे फाउंडेशन टीम मदन यादव, मुकेश चनालिया, नवीन बिड़ला, विनीत बिड़ला, आज अहिंसा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं वनवे फाउंडेशन की तरफ से कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया तथा उसमें वनवे फाउंडेशन ने अपना सहयोग दिया जिसमें फाउंडेशन के मेंबर ने  रक्तदान करके इस गर्मी के दिनों में रक्त की कमी ना हो इस कारण लोगों का सेवा करने का आज मौका मिला अहिंसा चैरिटेबल ट्रस्ट ने वनवे फाउंडेशन का इस मौके पर सम्मानित किया तथा आभार व्यक्त किया साथ में उपस्थित रहे वन वे फाउंडेशन टीम मदन यादव जी,मुकेश चनालिया, नवीन बिड़ला, विनीत बिड़ला, "अहिंसा चैरिटेबल सेवासमिति" के अध्यक्ष अजय जैन व संरक्षक आर. पी. जैन, रविन्द्र पठनीय, डिप्टी मेयर फर्मिला, राकेश अग्रवाल, प्रदीप यादव, सुभाष सूद, सुमित शर्मा, राकेश कुमार, राजू, कमल सभी लोग उपस्थित रहेl


No comments:

Post a Comment