एन डी ए की तैयारी करें अब मुफ्त मोबाइल ऐप ज्ञान
गुरु की मदद से
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी की ओर  से जरूरत मंद स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त 
ज्ञान गुरु ऐप लांच  , भारतवर्ष में 
करोना काल के समय में कई लोगों का रोजगार चला गया है व कई
स्टूडेंट्स तो फीस नहीं दे पा रहे हैं तो ऐसे में  चंडीगढ़
डिफेंस एकेडमी ने उन सभी बच्चों के लिए ज्ञान गुरु ऐप के जरिए बिल्कुल मुफ्त
एक्सपोर्ट कोचिंग का प्रावधान किया है जो इस महामारी के दौरान एक्सपोर्ट कोचिंग की
फीस भरने में असमर्थ हैं उन सभी के लिए ज्ञान गुरु एप् को  डाऊनलोड  या फिर www.ndaacedemy.in पर   अप्लाई कर देना चाहिए । वह सभी 
एन डी ए में दाखिले  के इच्छुक 
स्टूडेंट्स चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी की टीम से अप्रूवल के पश्चात
बिल्कुल मुफ्त कोचिंग ले पाएंगे ; बताया  संस्थान के कोऑर्डिनेटर  अमित नन्दा ने ।

No comments:
Post a Comment