Daily News

Monday, 5 July 2021

NT24 News : कार बाजार का किराया आधा करने के लिए मेयर व निगम...

 कार बाजार का किराया आधा करने के लिए मेयर व निगम कमिशनर व सम्बंधित पार्षदों का आभार जताया

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

मनीमाजरा में लगने वाले कार बाजार का साप्ताहिक किराया आधा करने के लिए कार डीलर एसोसिएशन ने मेयर रविकांत शर्मा व नगर निगमायुक्त केके यादव व सम्बंधित पार्षदों का तहेदिल से आभार जताया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि कार बाजार का किराया 8,260/- प्रति सप्ताह था। महामामारी के चलते कार बाजार का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ, जिस कारण मेयर व नगर निगमायुक्त एवं सम्बंधित पार्षदों महेश इन्दर सिंह सिद्धू व जगतार जग्गा से कार डीलर एसोसिएशन ने निवेदन किया था कि साप्ताहिक किराया कम करके कार बाजार कारोबारियों को राहत दी जाए। गुलशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मांग का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने साप्ताहिक किराया आधा करके इसे 4,130/- तय कर दिया है जिससे कार कारोबारियों को भारी राहत मिली है। गुलशन कुमार के साथ एसोसिएशन के महासचिव एसके सूद व भाजपा मंडल नं. 2 के नवनियुक्त प्रधान राकेश शर्मा आदि ने नगर निगमायुक्त, मेयर एवं एरिया पार्षदों महेश इन्दर सिंह सिद्धू व जगतार जग्गा का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।

 

No comments:

Post a Comment