Daily News

Friday, 13 August 2021

NT24 News : रविंदर तलवाड़ को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से

रविंदर तलवाड़ को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से किया सम्मानित

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन ने रविंद्र तलवाड़ को स्काउटिंग और गाइडिंग के प्रति समर्पित और अनुकरणीय योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से  सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय स्काउटिंग के जनक पंडित श्रीराम वाजपाई के जन्मदिवस को चेतना दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया। इस सम्मान समारोह में राज्य और राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल चेयरमैन भरत अरोड़ा ने की । आयोजन में मुख्य अतिथि बतौर सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी जेके यादव  एवं मनोज पंत एसीपी ने कार्यक्रम की ध्वजारोहण और पौधारोपण कर शुरुआत की। आयोजन में देश के लगभग सभी राज्यों से आए हुए कार्यकारिणी सदस्यों को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे कार्य को मध्य नजर रखते हुए श्रीनिवास शर्मा (चीफ स्काउट), चंपत सिंह (नेशनल सेक्रेट्री), श्रीमती ज्योति अरोड़ा (नेशनल कमिश्नर गाइड), वीके चोपड़ा (नैशनल चीफ कमिश्नर), विकास कोहली ( नेशनल जनरल सेक्रेट्री) आदि को भी सम्मानित किया गया। 

 

No comments:

Post a Comment