Daily News

Monday, 9 August 2021

NT24 News : भारत विकास परिषद ने मनाया तीज त्यौहार........

भारत विकास परिषद ने मनाया तीज त्यौहार

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

भारत विकास परिषद की शाखा नॉर्थ 5 चंडीगढ़ की तरफ से तीज के त्यौहार कार्यक्रम सेक्टर 22 के कम्युनिटी सेंटर में मनाया गयाl इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम, गेम क्विज, राजस्थानी डांस, हरियाणवी डांस के साथ साथ बच्चों और महिलाओं के गिद्दे का खास आयोजित किया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर चंडीगढ़ रवि कांत शर्मा द्वारा किया गयाl इनके साथ अजय दत्ता नेशनल कोऑर्डिनेटर और उनकी धर्मपत्नी सुधा दत्ता, राकेश दत्ता, अन्नू दत्ता, एमएस राणा, मीना राणा सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत कीl कार्यकर्म में शाखा के 130 सदस्यों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम की शोभा को बढायाl शाखा की अध्यक्षा प्रेमलता शाह ने भारत विकास परिषद के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों को बताया सचिव दीपक मित्तल द्वारा कार्यक्रम का सारा प्रबंध किया गयाl इस कार्यक्रम में के. एन. गुप्ता ने आए सभी लोगों का धन्यवाद कियाl

No comments:

Post a Comment