Daily News

Wednesday, 15 September 2021

NT24 News : वेंडर सेल का संगठनात्मक दृष्टि से नई टीम की घोषणा....

वेंडर सेल का संगठनात्मक दृष्टि से नई टीम की घोषणा

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने पार्टी के वेंडर सेल का संगठनात्मक दृष्टि से विस्तार कर नई टीम की घोषणा की। नई घोषणा के अनुसार हरिशंकर मिश्रा को वेंडर्स सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है और रविंदर टीमा को संयोजक व संजय बिहारीअशोक शर्मा और सुभाष को सह- संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इस के इलावा रविंदर सिंह, वैशाली, अनु सैनी, अशोक शर्मा, प्रह्लाद सिंह, संजय, तरुण, लक्ष्मण, सुभाष, राजीव, जगमोहन, राजेश, शशी सिंगला, राम स्वरुप, सुभाष गुप्ता, पवन कुमार, सुरिंदर कुमार, मोहिंदर पल, बलजिंदर पल, रमेश और दया किशन कार्यकारिणी सदस्य बनाये गए। इस अवसर पर पार्टी के सभी सैलों के कोऑर्डिनेटर हरीश गर्ग विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

 

No comments:

Post a Comment