Daily News

Thursday, 7 October 2021

NT24 News Link : नवरात्रि के पावन अवसर पर अठारहवें रक्तदान शिविर का आयोजन..

नवरात्रि के पावन अवसर पर अठारहवें रक्तदान शिविर का आयोजन

कुल 55 यूनिट ब्लड एकत्रित किया

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

पंचकुला

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री माता मन्सा देवी न्यू मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए माता मन्सा देवी मन्दिर मार्केट में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए अठारहवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , जिसमे रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर की मेडिकल टीम द्वारा कुल 55 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया ! इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ का हौसला अफजाई करने के लिए हरियाणा के पूर्व होम सेक्रेटरी एस.एस. प्रसाद , इंडिया न्यूज़ के प्रधान संपादक अजय शुक्ल , पंचकुला बी.जे.पी. के अध्यक्ष अजय शर्मा , हनुमान शर्मा ,मनीष राय , महिंदर नाथ दुबे , अरबिंद दुबे , मदन यादव , शिवानन्द मिश्रा , दीपक कुमार गौतम , अजीत कौशल , ओलिवर राही आदि गढ़मान्य लोग मौजूद रहे तथा ट्रस्ट के इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की ! सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र एवं मोमेंटो देकर सन्मानित किया गया ! संजय कुमार चौबे ने युवाओं से अपील किया की वो ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे ! सरोज चौबे ने कहा की हर स्वस्थ्य ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों कि मदद करना है , जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी कि डोर कमजोर पड़ जाती है ! शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कुमार चौबे ने सभी सहयोगियों , सभी रक्तदाताओ , आये हुए सभी सम्मानित अतिथिगण , मेडिकल टीम समेत सभी लोगों का आभार ब्यक्त किया !

No comments:

Post a Comment