Daily News

Thursday, 21 October 2021

NT24 News Link : डोर टु डोर गारबेज कलैक्शन युनियन ने भगवान वाल्मीकि..…

डोर टु डोर गारबेज कलैक्शन युनियन ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित किया अटूट लंगर

 एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
कालीबाड़ी मंदिर इंडस्ट्रियल एरिया फेज़ II में डोर टु डोर गारबेज कलैक्शन युनियन के प्रधान सुरिन्द्र कागड़ा जी व ड्राइवर युनियन के प्रधान विनय बोहत जी के नेतृत्व में भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर अटूट लंगर का आयोजन किया गया। साथ मै रहे महासचिव दीपक चावला वार्ड न. 7 से पार्षद व भूतपूर्व मेयर राजेश कालिया जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। वार्ड न. 6 से पार्षद व डिप्टी मेयर फरमीला जी, इसमें विशेष अतिथि रहे वार्ड नंबर 10 से पार्षद भाई शक्ति प्रकाश देवशाली जी एवं मंडल अध्यक्ष श्री सतबीर सिंह ठाकुर जी मंडल उपाध्यक्ष मुकेश चनालिया , सचिव सुभाष मौर्य जी, शीला नाथ जी, लकी गुरमीत सिंह जी सभी लोगों ने प्रभु वाल्मीकि जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment