Daily News

Friday, 19 November 2021

NT24 News : 26 नवंबर को रिलीज होगी सतिंदर सरताज....

26 नवंबर को रिलीज होगी सतिंदर सरताज की फिल्म

'इक्को मिक्के'

एंटी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

प्रसिद्ध पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज और अदिति शर्मा अभिनीत पंजाबी फिल्म 'इक्को मिक्के' 26 नवंबर, 2021 को रिलीज होगी। यहां यह बताना जरूरी है कि 2020 में 'इक्को मिक्के' रिलीज हुई थी। हालांकि, कोविड-19 के प्रकोप के कारण; फिल्म को सिनेमाघरों से हटा लिया गया था। अब, चूंकि सिनेमाघर पूरी तरह से खुल गए हैं; फिल्म दोबारा रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैl

No comments:

Post a Comment