Daily News

Wednesday, 8 December 2021

NT24 News : शावा नी गिरधारी लाल’ का डांसिंग नंबर

 ‘शावा नी गिरधारी लाल’ का डांसिंग नंबर 'गोरी दियां झांझरां' हुआ रिलीज़  

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

शावा नी गिरधारी लाल' ने  अपने  नए  गाने  के  साथ सबको डांस करने के लिए  मजबूर किया | आज कल गिप्पी ग्रेवाल की चर्चित फिल्म शावा नी गिरधारी लाल का नया गाना गोरी दियां झांझरां प्रतिभाशाली गायिका सुनिधि चौहान की आवाज़ में हंबल म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया | गाने का संगीत किसी और ने नहीं बल्कि जतिंदर शाह ने दिया है और गीत के बोल कुमार ने लिखे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फिल्म में कई अभिनेत्रियां हैं, लेकिन यह  गीत हमारे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन 'जोड़ी' नीरू बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल पर फिल्माया गया है और वे हमेशा की तरह अद्भुत दिख रहे हैं। नीरू बाजवा ने हमेशा हर पंजाबी दिल में अपनी जगह बनाए रखी है और फिर भी वह इस फिल्म में अपने आकर्षण और सुंदरता को बनाए रखने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। गाने मे उनका डांस देख कर आप एक सेकंड के लिए भी उनसे नज़र नी हटा पाएंगे |फ़िल्म 'शावा नी गिरधारी लाल' 17 दिसंबर, 2021 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रंगीन और संगीतमय लहरों के साथ आपको प्रभावित करेगी।

No comments:

Post a Comment