Daily News

Saturday, 8 January 2022

NT24 News Link : लव कुश सेवादल संस्था ने चंडीगढ़ एवं पंजाब में....

लव कुश सेवादल संस्था ने चंडीगढ़ एवं पंजाब में करवाया ड्राइंग कंपटीशन

एंटी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

लव कुश सेवादल संस्था जिसकी शाखाएं चंडीगढ़ और पंजाब की काफी जगहों पर है, उनमें से कुछ स्थानों में लव कुश सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन एडवोकेट अश्वनी बगानिया के नेतृत्व में शनिवार को ड्राइंग प्रतियोगिता करवाए गए और जिसके तहत सेक्टर 37 में भी ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह ड्राइंग प्रतियोगिता लोहड़ी के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए लोहड़ी के विषय को देखकर यह प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सेकंड क्लास से लेकर छठी क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया और ड्राइंग बनाने में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया। ड्राइंग प्रतियोगिता के अंत में राष्ट्रीय चेयरमैन एडवोकेट अश्विनी बगानिया और उनके सदस्य द्वारा जिन बच्चों ने अच्छी ड्राइंग बनाई, उनको प्राइज देखकर उत्साहित किया। फर्स्ट प्राइज अनुभव वधवा और बानी को और दूसरा प्राइज जशन प्रीत और रुद्रांश को और तीसरा प्राइज प्रभजोत और खुशी को दिया गया। सभी बच्चे इस ड्राइंग कंपटीशन को लेकर उत्साहित हुए जिससे कि लव कुश सेवादल संस्था का जो मोटिव था कंपटीशन कराने का पूरा हुआ।

No comments:

Post a Comment