Daily News

Wednesday, 9 February 2022

NT24 NEWS LINK: अगर कोई ठेकेदार वर्करो से पैसे मांगता है ...

अगर कोई ठेकेदार वर्करो से पैसे मांगता है तो होगी कार्रवाई

 एसई इलेक्ट्रिकल

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

आज माननीय एस ई इलेक्ट्रिकल रणजीत सिंह की अध्यक्षता में इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रतिनिधि मंडल से मीटिंग हुई। मीटिंग  एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राकेश चौहानइंजीनियर जीपी सिंह बैंसइंजीनियर दिनेश टंडन के इलावा सुप्रीटेंडेंट किरण बाला भी माजूद थी मीटिंग में निम्न लिखत फैसले हुए। जो ठेकेदार वर्करों की सैलरी नही दे रहे  उनकी सैलरी विभाग देगा जिस की मंजूरी चीफ इंजीनियर ऑफिस से ली जाएगी आगे से निश्चित किया जाएगा कि हरवर्कर को सैलरी हर की 10 तरीक से पहले मिले।जी. पी. आर .पी.पुरिनिमा,मैक्स प्रोटेक्सनलअशामीए टू जेडमिराजअवधतथा ईशाएजेंसीज है जो समय पर सैलरी नही दे रही । कई एजेंसी ऐसी है जिनके पास लाखो रुपए का वर्करो का  एरियर पेंडिंग पड़ा है जिस में परमुख पूर्णिमामैक्स प्रोटेक्सनलमिराज,ए टू जेड तथा जी पी आरपी,  हैमाननीय एसई इलेक्ट्रिकल ने आश्वासन दिया कि पेंडिंग एरियर भी जल्द दिलाया जाएगा। यह फैसला भी हुआ कि ठेका बदलने के समय अगर ठेकेदार पैसे मांगता है तो एक्जीक्यूट इंजीनियर बिना देरी के उस ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। आउट सोर्सेड वर्करों के आइडेंटी कार्ड जल्द बनाने का भी आश्वासन दिया,उन्हों ने यह भी कहा कि अगर जेम पोर्टल के एग्रीमेंट के अनुसार वर्कर को छूटी नही दी जाती तो उसके संबंध में लिख कर दे। मीटिंग के अंत में एसई इलेक्ट्रिकल का धन्यवाद किया गया इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन की तरफ से मीटिंग में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमारयूनियन के चेयरमैन वरिंदर बिष्टसीनियर वाइस प्रेसिडेंट यशपाल शर्मागुरविंदर सिंह तथा बलविंदर सिंह शामल थे।

 

No comments:

Post a Comment