Daily News

Wednesday, 6 April 2022

NT24 News Link : हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेका

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद

श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये किये गये प्रबंधों की करी सराहना

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

पंचकूला

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन आज हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की। गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर पंहुच सर्वप्रथम माता के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल ने डॉ. गुप्ता को माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया। तत्पश्चात डॉ. गुप्ता ने माता मनसा देवी परिसर में श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड, रेडक्रॉस सोसायटी, पंचकूला शाखा व शिव कावंड महासंघ द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये। पत्रकारों से बातचीत करते हुये डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज उन्होंने माता मनसा देवी के दर्शन किये है। माता के दर्शन कर उनके मन को काफी शांति मिली है। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिये किये गये प्रबंधों के लिये श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सराहना की। डॉ. गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने महामायी के चरणों में प्रार्थना की है कि माता मनसा देवी यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करें। इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पहुजा व बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य कमल स्वरूप अवस्थी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment