Daily News

Wednesday, 3 August 2022

NT24 News Link : 2 दिन की कार्यशाला का किया आयोजन...

डांस एंड म्यूजिक अकादमी ने 2 दिन की कार्यशाला का किया आयोजन

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा  

चंडीगढ़

कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए सिटी एंटरटेनमेंट नेटवर्क (सैंड डांस एंड म्यूजिक अकादमी) में 2 दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमें विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया l कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कलाकारों की प्रतिभा को निखारना था l इस कार्यशाला में सुमेर सिंह जो इस संस्था के निदेशक हैं, ने ड्रामा की बारीकियों से कलाकारों को रूबरू करवाया l शाहनाज़ सिंह ने, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कलाओं का ज्ञान अर्जित किया है, ने भी अपने अनुभवों को साँझा किया l प्रतिभागियों में मुख्यत गुरमीत सिंह, रंजीत सिंह, दलजीत सिंह, सनी, रुशाली , काव्या ने भाग लिया और अपने विचारों से संस्था को परिचित करवाया l प्रतिभागियों ने बताया कि उनका सपना जो उन्होंने बचपन में देखा था कि वह एक अच्छे स्तर पर कलाकार बनना चाहते हैं यहां आकर वो पूरा हो रहा हैl

No comments:

Post a Comment