Daily News

Saturday, 20 August 2022

NT24 News Link : वेद गर्ग ने मनाई स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की......

वेद गर्ग ने मनाई स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 78वीं पुण्यतिथि

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

सोलन / चंडीगढ़

भारत के हर दिल अज़ीज़ युवा स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को हर वर्ष हर जन मानस द्वारा याद किया जाता है। क्युंकी वर्ष 1944 में इसी दिन स्वर्गीय प्रधान मंत्री राजीव गांधी जी का जन्म हुआ था और वो देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे l सन् 1984 से 1989 तक उन्होंने देश के खतिर अपने प्रणो का भी बलिदान दिया l अपने समय में उन्होंने देश को अपनी दूरगामी सोच से आगे बढ़ाया था वहीं उन्होंने कंप्यूटर युग की पूरे भारतवर्ष में शुरुआत की थी l आगे बातचित करते हुए हिमाचल कांग्रेस के नेता वेद गर्ग ने बताया की राजीव गाँधी जी ने राष्ट्रीय एकीकरण, शांति, सांप्रदायिक सद्भाव को महत्व दिया था जो कि हमारे देश की परंपरा रही हैl साथ ही भावुक हो उन्होंने आगे कहा की आज हम सभी इस महान आत्मा के 78वें जन्म दिवस पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं और भारत के निर्माण में इनके मार्गदर्शन में अपना योगदान दे रहे हैl 

इस अवसर पर विनोद सुल्तानपुरी, नरेश गुप्ता, वेद गर्ग, अवतांश गर्ग, बहादुर सिंह पांड्यार, अनिल ठाकुर, अक्षय ठाकुर, महेश गुप्ता, सुभाग्या सिंगला, भीम प्रकाश ठाकुर, गौरव , विनीत शर्मा, अजय सिंह कंवर, रोशन ठाकुर, ज्ञान ठाकुर, नरेश ठाकुर, अमर ठाकुर, रतन ठाकुर ,नरेश गुप्ता और बोहुत लोगो ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके महान कार्यों के लिए उनको याद किया ।

No comments:

Post a Comment