Daily News

Friday, 24 November 2023

NT24 News News Link : कार्यालय महालेखाकार पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ में ऑडिट सप्ताह का आयोजन

 कार्यालय महालेखाकार पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ में ऑडिट सप्ताह का आयोजन

विनय कुमार

चंडीगढ़ 

कार्यालय महालेखाकार पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ में हर्षोल्लास के साथ ऑडिट सप्ताह 2023 मनाया गया| इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए| कार्यालय द्वारा दिनांक 21 नवम्बर 2023 को महात्मा गाँधी स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पंजाब में “पेंशनरी  लाभों की समय पर मंजूरी, प्राधिकरण और संवितरण” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया| उक्त सेमीनार में पंजाब सरकार के प्रमुख सचिव (वित्त), सचिव (व्यय), निदेशक पेंशन एवं परिवार कल्याण तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे| राज्य कोषागार कार्यालय, पीएसए/डीडीओ, विभिन्न बैंकों के बैंक अधिकारीमहालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) कार्यालय और पंजाब राज्य के पेंशनधारकों सहित कुल लगभग 250 लोगों ने इस सेमिनार में भाग लिया। पैनलिस्ट चर्चा के बाद, एक ओपन हाउस चर्चा हुई, जिसमें सभी पेंशनधारकों और हितधारकों के वास्तविक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। हितधारकों ने पेंशन सम्बन्धी कमियों को नोट किया और मुद्दों को जल्द से जल्द कम करने पर सहमति व्यक्त की। श्री तेग सिंह, महालेखाकार ने सेमिनार में उपस्थित सभी अधिकारियों और पेंशनधारकों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से पेंशनधारकों की मुश्किलों को न सिर्फ कम करने का प्रयास किया जाता है बल्कि तकनीकी तौर पर  पेंशनधारकों के लिए संभावनाओं पर मंथन भी किया जाता है| इसी क्रम में दिनांक 22 नवम्बर 2023 को मोहाली, लुधियाना, संगरूर, मुक्तसर, अमृतसर एवं जालंधर के डी.सी. कार्यालय में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया जिसमें पेंशनधारकों के समस्याओं पर विचार किया गया और यथासंभव निपटारा किया गया| ऑडिट सप्ताह 2023 के अवसर पर 23 नवम्बर 2023 को कार्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया| इस अवसर पर कार्यालय के महिला कर्मचारियों की गिद्दा टीम द्वारा विशेष प्रस्तुतीकरण किया गया जिसकी महालेखाकार ने सराहना की|

No comments:

Post a Comment