Daily News

Monday, 25 December 2023

NT24 News Link : डंपिंग ग्राउंड बारे मेयर ने सरेआम झूठ बोला : दयाल कृष्ण

डंपिंग ग्राउंड बारे मेयर ने सरेआम झूठ बोला : दयाल कृष्ण 

वहां कचरे का तीसरा पर्वत भी बनकर तैयार हो गया है और मेयर चुनावी 

जुमले छोड़ रहें हैं 

विनय कुमार

चण्डीगढ़

डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण ने महापौर अनूप गुप्ता पर सरेआम झूठ बोलने का आरोप लगाया है। दयाल कृष्ण ने यहाँ जारी एक ब्यान में कहा कि बीते कल फोसवॉक की बैठक में मेयर ने डड्डूमाजरा से डंपिंग ग्राउंड के सारे कचरे के मार्च तक खत्म हो जाने बारे जो घोषणा की है, वो सरासर गलत है। दयाल कृष्ण ने कहा कि उन्हें पहले यह बतान चाहिए कि कौन सा कचरा  मार्च तक साफ होगा क्योंकि एक जगह बायोरिमेडियेशन प्रक्रिया द्वारा माइनिंग हो रही है और उसके पीछे कचरे का तीसरा पर्वत बनकर तैयार हो गया है जहां पर लगभग तीन से चार लाख मीट्रिक टन कचरा इकट्ठा हो चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाली नगर निगम की बैठक में महापौर यह साफ कर दें कि कौन सा कचरा मार्च तक समाप्त हो जाएगा। दयाल कृष्ण ने कहा कि मेयर ने जो कुछ भी कहा वो एक चुनावी जुमले से अधिक नहीं है क्योंकि उनके कार्यकाल का आखिरी समय चल रहा है और मेयर चुनाव के अलावा लोकसभा चुनाव भी सिर पर हैं।

 

No comments:

Post a Comment