Daily News

Wednesday, 13 December 2023

NT24 News Link : ठेका इलाकावासियों के लिए नासूर....

मौली जागरां में रेसिडेंशियल एरिया में खुला हुआ ठेका इलाकावासियों के लिए नासूर

विनय कुमार

चंडीगढ़

एक तरफ तो आरटीआई के जवाब में  लिखित रूप से नगर निगम मानता है कि चंडीगढ़ के रूरल  रेजिडेंशियल एरिया में शराब के ठेके नहीं खोले जा सकते  , लेकिन दूसरी ओर लगातार  शिकायतों के बावजूद न ही एक्साइज विभाग और  न ही नगर निगम व  पुलिस प्रशासन ठीक घरों के बीच में खुले हुए शराब के ठेके को बंद करने में कोई  दिलचस्पी दिखा रहा है । गौरतलब  है कि 31 मार्च को तो वैसे भी ठेका बंद हो ही जाएगा , लेकिन इलाकावासी रोजाना शाम को शराबियों के हुड़दंग की वजह से परेशान हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन की कानों पर कोई जूँ नहीं रंग रही है ,यह कहना है इलाका वासियों  का ,

No comments:

Post a Comment