Daily News

Sunday, 7 January 2024

NT24 News : 56 प्रकार के फल फ्रूट्स और व्यंजन का भोग लगाकर....

56 प्रकार के फल फ्रूट्स और व्यंजन का भोग लगाकर मनाया श्री साईं मंदिर 6वां स्थापना दिवस

विनय कुमार

पंचकूला

संस्था साईं धाम सरकार ने रामगढ़ के सीरत एन्क्लेव के श्री साईं मंदिर में छठां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया। उस उत्सव की शुरुआत तड़के सुबह पुरोहित शंकराचार्य ने साईं बाबा की काकड़ आरती, और स्नान करवाकर की। पहले बाबा का दरबार दस हजार गेंदा के फूलों और पतियों से सजाकर किया गया। इसके पूजा-अर्चना और भव्य आरती कर 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। गोद भराई की रसम अदा की गई। इसके बाद साईं बाबा का भजन कीर्तन सभा का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसाद बांटा गया।

No comments:

Post a Comment