Daily News

Tuesday, 23 January 2024

NT24 News Link : विशालकाय दीपक व 108 फुट ऊंचा धर्म ध्वज श्रद्धालुओं के आकर्षण...

151 इंच का विशालकाय दीपक 108 फुट ऊंचा धर्म ध्वज श्रद्धालुओं के आकर्षण व कौतूहल का केंद्र बने 

विनय कुमार

मोहाली

सनातन धर्म सेवा संगठन, जुझार नगर, सेक्टर 122 मोहाली,  नजदीक सैक्टर 39 वेस्ट, द्वारा मनाये गए श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम में 151 इंच का विशालकाय दीपक प्रज्वलित किया गया व 108 फुट ऊंचा धर्म ध्वज फहराया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण व कौतूहल का केंद्र बन गए। प्रधान विजय शर्मा व महासचिव रामप्रीत शर्मा ने संगठन द्वारा प्रेस से वार्तालाप करते हुए बताया कि 7500 दीपक व 1008 झंडे वितरित किए गए तथा अयोध्या से सीधा लाइव टेलीकास्ट दिखाने के लिए 20 फुट×12 फुट की स्क्रीन भी लगाई गई। समारोह में लगभग सात हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। कैशियर फनीश्वर शर्मा ने बताया कि 11 हवन कुंडों में क्रमबद्ध तरीके से लगभग 3000 लोगों ने आहुति समर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय वशिष्ट, बीजेपी नेता, समाजसेवी गिरवर शर्मा, उपप्रधान परमानंद, राजू गुप्ता, संयोजक मंटू शर्मा, सलाहकार, रमेश शर्मा, राजेंद्र तिवारी, सूरज प्रजापति, कपिल राणा, निरंजन शर्मा, आजाद प्रसाद, मिथिलेश पंडित, नवीन कुमार, विभाष शर्मा, सचिन मेहता, धर्मेंद्र गौतम, बासुकी ,रविकांत, निरंजन (नीरो), मनोज, हवन पुरोहित नवीन शास्त्री और शीतला माता मंदिर कमेटी के सदस्य प्रहलाद सिंह, प्रधान संग्राम, सचिव, सुरेंदर कैशियर, ओमप्रकाश, किरण पाल, राखी, संजीव, रिंकू आदि मौजूद रहे। 

 


No comments:

Post a Comment