Daily News

Wednesday, 3 January 2024

NT24 News Link : श्री वाल्मीकि शक्ति पीठ, सेक्टर 24 में अक्षत कलश..

श्री वाल्मीकि शक्ति पीठ, सेक्टर 24 में अक्षत कलश की स्थापना 

विनय कुमार

चण्डीगढ़

श्री वाल्मीकि शक्ति पीठ, सेक्टर 24, चण्डीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद, चण्डीगढ़ द्वारा श्री राम मंदिर ट्रस्ट, अयोध्या धाम से आए अक्षत कलश की स्थापना कार्यक्रम पीठाधीश्वर नवीन सरहदी जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अक्षत कलश की पण्डित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर फूलों की माला अर्पण कर कलश की मंदिर परिसर में स्थापना की गई। कार्यक्रम ने श्री राम स्तुति, हनुमान चालीसा पाठ और भजन कीर्तन कर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद से सुरेश राणा, राकेश चौधरी व गिरवर शर्मा उपाथित हुए। इस अवसर पर शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर नवीन सरहदी की महाराज ने बताया कि कई सौ साल बाद खुशी का दिन आया है। भगवान राम के मंदिर में राम लला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है। इस अवसर पर शक्ति पीठ द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा और भंडारा भी वितरित जाएगा और मंदिर परिसर को दीपों से भव्य बनाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment