Daily News

Friday, 19 January 2024

NT24 News Link : 37-ए के पेट्रोल पंप में लक्की ड्रॉ के दो विजेताओं ...

रेनोवेशन के बाद शुरू हुए सेक्टर 37-ए के पेट्रोल पंप में लक्की ड्रॉ के दो विजेताओं को नई मोटरसाइकिलें सौंपी 

विनय कुमार

चण्डीगढ़

इंडियन ऑयल का सेक्टर 37-ए स्थित सिटी सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप का रेनोवेशन का कार्य पूरा होने के बाद इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक जितेंद्र कुमार ने विधिवत शुभारम्भ किया तथा इस अवसर पर बम्पर धमाका योजना के तहत निकाले गए लक्की ड्रॉ के विजेताओं कृष्णा कुशवाहा व मोहम्मद जाम को नई मोटरसाइकिलें सौंपी गई। आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण व पूरी तरह से पुनर्निर्मित इस पेट्रोल पंप द्वारा लक्की ड्रॉ योजना शुरू की गई थी जिसके तहत दो पहिया वाहन को 500 का व चार पहिया वाहन को  2000 का पेट्रोल डीजल भरवाने पर फॉर्म भरवाया गया और 15 जनवरी को लक्की ड्रॉ निकाला गया जिसमें दो ग्राहकों को नई मोटरसाइकिल व 21 ग्राहकों को 500 का मुफ्त तेल का वाउचर दिया गया। आज के कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के मुख्य महाप्रबंधक पीयूष मित्तलचंडीगढ़ मंडल कार्यालय प्रमुख राजीव कुमार व अधिकारी अभिषेक मल्होत्रा, डीलर राजकुमार व ईशान आदि मौजूद रहे। 

1 comment: