Daily News

Monday, 29 January 2024

NT24 News Link : फर्नीचर मार्केट में भीषण आग....

फर्नीचर मार्केट में भीषण आग, दुकानें धू-धू कर जली, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां 

विनय कुमार 

चंडीगढ़

चंडीगढ़ में सेक्टर 53 - 54 की फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई है। मार्केट की कई दुकानें आग की चपेट में आई हुईं हैं और तेज लपटों के साथ धू-धू कर जल रहीं हैं। साथ ही आग के बीच उठता काले धुएं का विकराल गुबार आसमान में दूर तक देखा जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हुईं हैं और आग पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद कर रहीं हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन आग की घटना में भारी माली नुकसान नजर आ रहा है। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर भी नहीं है। अभी गर्मी भी नहीं आई है और फर्नीचर मार्केट में आग लगने लगी है। इससे पहले भी कई बार चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग चुकी है और हर बार भारी माली नुकसान हुआ है। कई दुकानें जली हैं और फर्नीचर का सामान जला है। लेकिन आग लगने का सिलसिला बंद नहीं हुआ। आखिर फर्नीचर मार्केट में आग लग कैसे जाती है? किसकी लापरवाही है या कोई और कारण है. इसकी गहन जांच होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment