Daily News

Sunday, 7 January 2024

NT24 News Link : हौसले कमजोर नहीं होने वाले, वह और मजबूत होकर बाहर निकलेंगे - भगवंत मान

जेल में बंद आप विधायक चैतर वसावा के समर्थन में गुजरात पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, कहा - भाजपा सरकार ने उन्हें फर्जी केस में गिरफ़्तार कर रखा है

दोनों नेताओं ने उनके समर्थन में नेतरंग में एक जनसभा भी की, सोमवार को वसावा से जेल में करेंगे मुलाकात

आदिवासी और गरीब लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए वसावा को भाजपा सरकार ने जेल में डाल रखा है, लेकिन इससे उनके हौसले कमजोर नहीं होने वाले, वह और मजबूत होकर बाहर निकलेंगे - भगवंत मान

जो भी आम लोगों की लड़ाई लड़ता है और लोगों को लूटने वालों के खिलाफ आवाज उठाता है उसे भाजपा सरकार जेल भेज देती है – मान

विनय कुमार

चंडीगढ़

गुजरात के आम आदमी पार्टी(आप) के विधायक चैतर वसावा के समर्थन में आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनसभा की। दोनों नेताओं ने भाजपा पर तीखे हमले बोले और कहा कि वसावा और उनकी पत्नी को गुजरात की भाजपा सरकार ने फर्जी केस में गिरफ़्तार कर रखा है। मान और केजरीवाल सोमवार को चैतर वसावा से जेल में मुलाकात भी करेंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि चैतर वसावा को भाजपा सरकार ने आदिवासी और गरीब लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए जेल में डाल रखा है। लेकिन जेल जाने से उनके हौसले कमजोर नहीं होने वाले हैं बल्कि वह और मजबूत होकर बाहर निकलेंगे। मान ने कहा कि सरकारों द्वारा लोगों की आवाज उठाने वाले नेताओं को जेल भेजना कोई नई बात नहीं है। यह स्वतंत्रता संग्राम के समय से ही होता आया है। जो भी आम लोगों की लड़ाई लड़ता है और लोगों को लूटने वालों के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे जेल जाना ही पड़ता है। मान ने कहा कि दिल्ली में भी भाजपा ने हमारे नेताओं के साथ ऐसा ही किया है। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को अच्छा बना दिया तो मोदी सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया। दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल ले रहे थे क्योंकि दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल से अच्छे हो गए थे। इसी तरह दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प कर दिया। दिल्ली में जगह जगह मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। लोगों को मुफ्त में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगी। फिर उन्होंने सत्येन्द्र जैन को भी जेल में डाल दिया। हमारे राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी इन लोगों ने संसद में अडानी के घोटाले के खिलाफ बोलने के कारण जेल में बंद कर दिया। अब इन्हें लगता है कि अरविंद केजरीवाल देश में जहां भी जाता है वहां भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाता है। इसलिए अब इन्हें भी जेल भेजने की साज़िश रच रहे हैं। मान ने कहा कि कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि जेल में बंद कर वह हमें डरा देंगे तो वह गलतफहमी में है। वह कुछ भी कर लें, लेकिन अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता उनसे डरने वाले नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment