Daily News

Monday, 22 January 2024

NT24 News Link : किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके ...

किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर साईं मंदिर में बधाई गाई








विनय कुमार

चण्डीगढ़

किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सेक्टर 29 स्थित साईं मंदिर में बधाई गाई। पूरे मंदिर परिसर को फूलों से अद्वितीय रूप से सजाया गया हुआ था। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर हवन किया व आहुतियां दी गईं। शाम को दीपमाला की गई व जबरदस्त आतिशबाजी कर महा दिवाली मनाई। इसके अलावा सारा दिन अटूट लंगर भी बरताया गया व गर्म दूध वितरित किया गया।

 

No comments:

Post a Comment