Daily News

Friday, 5 January 2024

NT24 News Link : रेल पार्सल सेन्डर वेलफेयर एसोसिएशन ने ...

रेल पार्सल सेन्डर वेलफेयर एसोसिएशन ने तिवारी व मौर्य को सम्मानित किया  

विनय कुमार

चण्डीगढ़

रेल पार्सल सेन्डर वेलफेयर एसोसिएशन, चण्डीगढ़ ने शशिशंकर तिवारी व सुभाष कुमार मौर्य को भाजपा का प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर स्वागत व सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष धीरेन्दर प्रताप दुबे ने कहा कि उक्त दोनों नेताओं ने हमेशा उनके दुःख दर्द में साथ दिया है। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष महिपाल सिंह, सचिव डी अनिल, संयुक्त सचिव विजय शंकर, कार्यालय सचिव रमेश चंद्र व प्रचारक पंकज तिवारी, वैभव मिश्रा, राज, अजय यादव, प्रेम कुमार के साथ-साथ पूर्व पंच, दरिया नन्द कुमार यादव आदि भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment