Daily News

Friday, 2 February 2024

NT24 News Link : नार्थ ज़ोन हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में ....

नार्थ ज़ोन हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में एजी पंजाब और एजी दिल्ली का होगा मुक़ाबला

विनय कुमार 

चंडीगढ़

कार्यालय महालेखाकार (लेखा व हक.) पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट नार्थ ज़ोन हॉकी टूर्नामेंट के आज खेले गये पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में एजी दिल्ली ने एजी यूपी को 8-1 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। खेल के 13वें मिनट में एजी यूपी के इमरान ख़ान जूनियर ने अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। परन्तु इसके उपरांत खेल के 23वें मिनट में दिल्ली के नीलम संजीप ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। कुछ क्षण पश्चात 27वें और 30वें मिनट में दिल्ली के विशाल सिंह ने गोल करके अपनी टीम को 3-1 की बढ़त दिला दी। दिल्ली ने लगातार आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 गोल और दाग दिए जिसमें चौथा गोल दिल्ली के नितिन मुकेश टिग्गा तथा 5वाँ गोल नवनीत स्वर्णकार ने किया। खेल के 47वें मिनट में दिल्ली के विशाल दहिया ने एक और गोल कर दिया। दिल्ली के ही मिथलेश कुमार ने खेल के 54वें मिनट में एक और गोल करके अपनी टीम का स्कोर 7-1 कर दिया। मैच के 58वें मिनट में दिल्ली के विशाल सिंह ने एक और गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। इस प्रकार दिल्ली ने यह एकतरफ़ा मुक़ाबला 8-1 से आसानी से जीत लिया। यह मैच अंतरराष्ट्रीय अंपायर हरप्रित सिंह गिल और गौरव मेहता की निगरानी में खेला गया। दोपहर बाद दूसरा सेमीफ़ाइनल एजी पंजाब एवं एजी हरियाणा के बीच खेला गया जिसमें दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों ने एक दूसरे को काँटे की टक्कर दी। परंतु मैच के 5वें मिनट में एजी पंजाब के परविंदर सिंह ने ज़बरदस्त हॉकी का प्रदर्शन करते हुए मैच का अपना पहला गोल दागकर 1-0 से बढ़त दिला दी। तत्पश्चात् खेल के 14वें मिनट में एजी पंजाब के संदीप सिंह ने एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। खेल के 34वें मिनट में एजी पंजाब के परविंदर सिंह ने अपने मैच का दूसरा गोल करके अपनी एजी पंजाब की टीम को 3-0 की अपराजित बढ़त दिला दी। खेल के दूसरे हाफ में एजी हरियाणा ने आक्रामक खेल दिखाते हुए एजी पंजाब के गोल पर कई आक्रमण किए। परन्तु एजी पंजाब के गोलकीपर रणयोध सिंह और डिफेंडर चंदीप सिंह और गुरदीप सिंह ने उनके सारे प्रयास विफल कर दिए। इस प्रकार यह मुक़ाबला एजी पंजाब की टीम ने 3-0 से जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की  कर ली। यह मैच अंतरराष्ट्रीय अंपायर मीनाक्षी सुंदरम और राजेश चौधरी की निगरानी में खेला गया। दिनांक 3.2.2024 को फाइनल मुक़ाबला एजी पंजाब और एजी दिल्ली के बीच में सुबह 10.30 बजे खेला जाएगा। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इस अवसर पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित भारतीय हॉकी टीम के जाने माने खिलाड़ी और भूतपूर्व कप्तान राजपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

No comments:

Post a Comment