Daily News

Friday, 16 February 2024

NT24 News Link : नवग्रहों, सिंदूरी हनुमान जी एवं काली माता की मूर्तियों ...

नवग्रहों, सिंदूरी हनुमान जी एवं काली माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

विनय कुमार

चण्डीगढ़

श्री सनातन धर्म शक्ति दल मंदिर, सेक्टर 16-डी में नवग्रहों, सिंदूरी हनुमान जी एवं काली माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हेतु 5 दिवसीय अनुष्ठान 11 ब्राह्मण द्वारा विधि-विधान से किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रधान अंजना गुप्ता ने बताया कि गणेशआदि पंचांग पूजन के बाद मूर्तियों को विविध प्रकार से जलाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास के बाद सभी प्रतिमाओं को विधिवधान पूजा के बाद स्थापित किया गया। उसके  बाद भव्य एवं दिव्य श्रृंगार कर आरती पश्चात अटूट भंडारा वितरित किया गया। इस अवसर पर हिंदु पर्व महासभा चण्डीगढ़ के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment