Daily News

Monday, 18 March 2024

NT24 News Link : प्रहलाद कुमार शर्मा भाविप, चण्डीगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष ...

 प्रहलाद कुमार शर्मा भाविप, चण्डीगढ़ के प्रांतीय 

अध्यक्ष चुने गए

विनय कुमार

चण्डीगढ़

भारत विकास परिषद, चण्डीगढ़ की प्रान्तीय परिषद की बैठक अजय दत्ता, राष्ट्रीय चेयरमैन सेवा भारत विकास परिषद् की अध्यक्षता में ब्रह्मृषि आश्रम, सेक्टर 19 में  आयोजित की गई। इस बैठक में परिषद सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 के लिए प्रहलाद कुमार शर्मा को प्रांतीय अध्यक्ष, भुपिन्दर कुमार को प्रांतीय महासचिव और जसपिंदर कौर सूरी को प्रांतीय वित सचिव चुना गया। इस अवसर पर बैठक में भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ की सभी 26 शाखाओं के सभी अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष, चंडीगढ़ के जोन और  प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति रहीं।


No comments:

Post a Comment