Daily News

Thursday, 28 March 2024

NT24 News Link : भाविप, चण्डीगढ़ प्रांत की सभी शाखाओं की महिलाओं...

भाविप, चण्डीगढ़ प्रांत की सभी शाखाओं की महिलाओं ने मनाया होली मिलन समारोह

विनय कुमार

चंडीगढ़

भारत विकास परिषद, चण्डीगढ़ प्रांत की  सभी शाखाओं की महिलाओं द्वारा होली मिलन समारोह इन्दिरा हॉलिडे, सेक्टर 24 चण्डीगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें फ़ूलों की होली खेली गई। इस समारोह में परिषद की लगभग 100 से अधिक महिलाओ ने कार्यक्रम भाग लिया। कार्यक्रम में ज्योति प्रज्वलन तथा वंदे मातरम से इस प्रोग्राम का शुभआरंभ किया। इस अवसर पर पीके शर्मा, प्रान्तीय अध्यक्ष, भूपिंदर कुमार, प्रांतीय महासचिव, मीना राणा, प्रान्तीय महिला प्रमुख, गीता टंडन, निर्मल अग्रवाल, राकेश सहगल, प्रान्तीय संरक्षक, जसपिंदर कौर सूरी प्रान्तीय वित्त सचिव, तिलक राज वधवा, प्रान्तीय संरक्षक, विनोद पंडित, अरुनेश अग्रवाल सहित सभी प्रान्त शाखाओं के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भजन, कीर्तन ,कविता, गिद्दा तथा नृत्य की प्रस्तुति पर लोग ख़ुशी से झूम गएऔर फूलों की होली का आंनद लिया।

 

No comments:

Post a Comment