Daily News

Saturday, 29 November 2025

NT24 News LInk: रोज गार्डन में दिनदहाड़े हत्या, बाथरूम में मिली खून से लथपथ लाश....

 पति से अलग रह रही थी मृतका दीक्षा, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

चंडीगढ़, विनय: सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन में शनिवार दोपहर सनसनीखेज वारदात सामने आई। पार्क के बाथरूम में एक महिला की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला की लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली और पास ही खून से सना चाकू भी बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पूरे बाथरूम को सील कर दिया और घटनास्थल से खून के नमूने, चाकू तथा अन्य अहम सुराग जुटाए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। घटना का खुलासा तब हुआ जब रोज गार्डन घूमने आई एक टूरिस्ट महिला बाथरूम गई। वहां उसने एक महिला को खून से सने फर्श पर बेसुध पड़ा देखा और उसके पास चाकू पड़ा हुआ था। यह  देखकर वह घबरा गई और चीखते हुए बाहर भाग आई। रोते हुए उसने गार्डन में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है। चाकू पर मिले फिंगरप्रिंट्स की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने दावा किया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  सहारनपुर की रहने वाली थी मृतका, चंडीगढ़ में रहती थी अकेली डीएसपी दलवीर ने बताया कि मृतका की पहचान दीक्षा (करीब 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली थी। वह कुछ सालों से चंडीगढ़ के सारंगपुर में किराये पर रह रही थी। पुलिस के मुताबिक दीक्षा का अपने पति से विवाद चल रहा था और वह पिछले एक साल से उससे अलग रह रही थी। पर्स भी मिला, महत्वपूर्ण सुराग जुटा रही पुलिस  मौके से एक पर्स भी बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है। महिला के शव को सेक्टर-16 अस्पताल की मॉर्च्यूरी में भेज दिया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दीक्षा रोज गार्डन किसके साथ आई थी और उसकी हत्या किसने की।

No comments:

Post a Comment