Daily News

Saturday, 29 November 2025

NT24 NewsLink: पंचायत चुनाव नामांकन सोमवार से शुरू, मतदान 14 दिसंबर को....

डिप्टी कमिश्नर ने ज़िला परिषद व पंचायत समिति चुनावों की तैयारियाँ परखी

4 दिसंबर भरे जाएंगे 5 को जांच और 6 तक ले सकते है नाम वापस

मोहाली, विनय: राज्य चुनाव आयोग द्वारा ज़िला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने  जिले में होने वाले चुनावों की तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफिसरों को साफ-सुथरे, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने के सख्त निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नामांकन 1 दिसंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक भरे जाएंगे। 5 दिसंबर को नामांकन की जांच होगी और 6 दिसंबर को नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सभी कार्य सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित कार्यालयों में होंगे।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उम्मीदवार खुद या उसका अधिकृत प्रस्तावक (लिखित अनुमति सहित) ही नामांकन या नाम वापसी करवाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी सीट पर चुनाव होता है, तो सुरक्षा, पोलिंग स्टाफ की नियुक्ति, ट्रेनिंग और चुनाव सामग्री की व्यवस्था समय से पहले पूरी कर दी जाएगी। सभी फील्ड अधिकारी सतर्क रहें और आपसी तालमेल बनाए रखें ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हो सकें।

कहाँ होंगे नामांकन?

ज़िला परिषद चुनाव:

रिटर्निंग ऑफिसर – ADC (UD) अनमोल सिंह ढिल्लों

स्थान – कमरा नं. 401, तीसरी मंज़िल, जिला प्रशासनिक परिसर, सेक्टर 76, SAS नगर

पंचायत समिति मोहाली:

RO – SDM मोहाली, दमंदीप कौर

स्थान – कमरा नं. 111, ग्राउंड फ्लोर, DAC, सेक्टर 76

पंचायत समिति खरड़:

RO – SDM खरड़, श्रीमती दिव्या पी

स्थान – कमरा नं. 1, सब-डिविजनल कॉम्प्लेक्स, खरड़

पंचायत समिति डेराबस्सी:

RO – SDM अमित गुप्ता

स्थान – SDM दफ्तर, डेराबस्सी

पंचायत समिति माजरी:

RO – GMADA के एस्टेट ऑफिसर (प्लॉट्स) रविंदर सिंह

स्थान – BDPO ऑफिस, माजरी

No comments:

Post a Comment