Daily News

Saturday, 6 December 2025

NT24 News Link: बाबा साहेब अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि....

 बाबा साहेब अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि

जहां भाजपा अंबेडकर की विरासत को खत्म कर रही है, वहीं पर, आम आदमी पार्टी इसे कमजोर कर रही है: वड़िंग

कहा: आम आदमी पार्टी अंबेडकर के बारे में सिर्फ बयान देती है; जबकि उसने उनके आदर्शों के साथ धोखा किया है

चंडीगढ़, विनय कुमार: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी जहां पूरे देश में बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की महान और शानदार विरासत को खत्म कर रही है, वहीं पर, आम आदमी पार्टी पंजाब में इसे कमजोर कर रही है। भारतीय संविधान के निर्माता को आज यहां उनके 69वें महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर श्रद्धांजलि देते हुए, उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही डॉ. अंबेडकर की शिक्षाओं और विरासत के लिए समर्पित है। वड़िंग ने आज सुबह यहां अंबेडकर भवन में भारत रत्न को उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौके पर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि कैसे भाजपा बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा देश को दिए गए संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी समेत उसके नेतृत्व के कड़े विरोध ने ही भाजपा को संविधान बदलने से रोका । उन्होंने ज़ोर देते हुए, कहा कि कांग्रेस चाहे सत्ता में रही हो या फिर बाहर, उसने हमेशा से बाबा साहेब की शिक्षाओं और विरासत को न सिर्फ़ प्यार किया है और उनका पालन किया है, बल्कि विरोधी ताकतों से उनकी शिक्षाओं की रक्षा भी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा बाबा साहेब की शिक्षाओं का पालन करेगी और उनका प्रचार करती रहेगी ।  इसी के साथ ही, वड़िंग ने पंजाब में सत्ताधारी आप पर भी निशाना साधा कि वह सिर्फ़ बाबासाहेब के आदर्शों और शिक्षाओं के बारे में सिर्फ बात करती है। उन्होंने कहा कि हालांकि आप अपने ऑफिस में बाबा साहेब की तस्वीरें लगाकर यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वह महान नेता का कितना सम्मान करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर, उसकी कथनी और करनी बिल्कुल विपरीत हैं । उन्होंने कहा कि जैसे भाजपा केंद्र में संविधान का गलत इस्तेमाल कर रही है, वही काम आप पंजाब में भी वही कर रही है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आप सरकार चल रहे ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में सरकारी मशीनरी और पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है। वड़िंग ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के अनुयायी ऐसा कभी नहीं करेंगे, क्योंकि इससे उनका दिया संविधान कमजोर होगा ।

No comments:

Post a Comment