भाई लखविंदर सिंह चंडीगढ़ वालों का नया शबद सुख तेरा दित्ता लहिये रिलीज़
चण्डीगढ़, विनय कुमार : प्रसिद्ध रागी भाई लखविंदर सिंह चण्डीगढ़ वालों द्वारा गायन किया गया शबद ‘सुख तेरा दित्ता लहिये’ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हाज़िरी में, श्री अकाल तख्त साहिब जी के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज, बुड्ढा दल के प्रमुख बाबा बलवीर सिंह 96 करोड़ी, शिरोमणि अकाली दल, हल्का मोहाली के मुख्य सेवादार परविंदर सिंह सोहाना और हरविंदर सिंह नंबरदार द्वारा रिलीज़ किया गया। ये कार्यक्रम गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना में मनाए गए अमर शहीद जथेदार बाबा हनुमान सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ। इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह शहीदां के प्रधान हरजिंदर सिंह, गुरुद्वारा साहिब के कथा वाचक भाई संदीप सिंह, मनजीत सिंह मान, करम सिंह बबरा, खुश इंदर सिंह बैदवान सहित संगतें मौजूद थीं।

No comments:
Post a Comment