Sunday, 3 June 2018

DPS's Anushca Bindra get 97.2%


12th Boards: DPS's Anushca Bindra counters family problems, does social work & still emerges tops
National Tele24 News

Chandigarh, 
June 2, 2018:
Proving the authenticity of what hard work means in real life, Anushca Bindra, student of DPS School, Chandigarh brought laurels to her school as well as family by scoring a magnificent 97.2597.2%(best of 4) in Commerce stream in her CBSE 12th Board Exams. “It was an amazing feeling. I was confident of getting a good result but 97.2% really seems great. I thank my family and teachers for their continuous support. It would not have been possible without them”, said a delighted Anushca.  
    Securing 99 in Economics, 98 in Business Studies, 97 in Mathematics, 95 in Accounts and 95 in English, Anushca has set an example of strong determination and dedication. The undaunted zeal of the topper can be seen the way she dealt with the situation after knowing that her mother was suffering from third stage cancer. Despite this, she helped her mother out in the difficult phase of hard medication and also came out with flying colors in her academics. 
    It is noteworthy that Anushca is not one of those surrounded by her books. She balances everything in a systematic way which can be seen through her little endeavor of arts and craft which she has been running for quite a long time. Apart from this, the kind hearted girl has been involved in raising funds by baking cup cakes and organizing exhibitions to help operate a child of two years. Her beauty with brains personality comes out from the fact that she has walked the ramp quite often.
    Anushca Bindra is an example for those who think they have to go with what life brings them. Her hard work has also got her entry into US Universities for higher studies.  
  


अवि भसीन बने भारतीय जनता पार्टी के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक


अवि भसीन बने भारतीय जनता पार्टी के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
2 जून 2018 :
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश कुमार की सहमति से अवि भसीन को भारतीय जनता पार्टी के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है | यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर ने प्रदान की | उन्होंने बताया कि अवि भसीन काफी वर्षों से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं और इस से पूर्व पार्टी के स्माल व् माइक्रो इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के सलाहकार भी रहे हैं | इसके साथ साथ वे अन्य संस्थानों जैसे की चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन केपूर्व अध्यक्ष, लघुउधोग भारती चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष, चंडीगढ़बिज़नेस कौंसिल के कार्यकारी सदस्य, इंडस्ट्रियल सर्विस प्रोवाइडर एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य और वर्तमान में सीया के चेयरमैन पद पर आसीन हैं | उन्होंने कहा कि अवि भसीन की नियुक्ति से इंडस्ट्री प्रकोष्ठ को और अधिक मजबूती मिलेगी ऐसी उनको आशा है |


गरीबों में कपडे बांट ढके उनके तन


गरीबों में कपडे बांट ढके उनके तन

एन टी24 न्यूज़  

चंडीगढ़,
   आज की युवा  पीढ़ी  जहां  घूमने  और अपना समय  व्यर्थ  करने में व्यस्त  है, वहीं  कुछ ऐसे युवा भी देखने  को मिले  जो आज भी समाज  सेवा कर रहें है जिसमें उनका कोई निजी  स्वार्थ नहीं है l ऐसे ही कुछ युवाओं  को देखा  गया जो गरीब   लोगो की सहायता  करते हैं l  इन युवाओं ने  बीड़ा  उठाया की सड़क के किनारे और मोहल्ले में  भीख मांगने वालों को कपड़े  देकर उनकी  मदद  कर रहें हैं l हालाँकि  ये सेवा संस्थाओं द्वारा भी  की जा रही है पर युवा शक्ति द्वारा ये  सेवा करना सराहनीय  कार्य  है l  जिसमे  पराग गुप्ता, ,राहुल  राजपूत, ,अंशुल खंडेलवाल  जो की चंडीगढ़  के एक निजी कॉलेज  के छात्र  है को ऐसी सेवा करते देखा गया l


धनास में निशुल्क नेत्र चेकअप कैंप का आयोजन


धनास में निशुल्क नेत्र चेकअप कैंप का आयोजन
विनय कुमार

चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी मंडल नंबर 5 द्वारा धनास में निशुल्क नेत्र चेकअप कैंप लगाया गया जिस में मुख्य रुप से चंडीगढ़ के महापौर श्री देवेश मोदगिल जी, जिला नंबर 2 के अध्यक्ष एवं पार्षद रवि कांत शर्मा जी, सारंगपुर थाना के SHO राम रतन जी,धनास गांव के सरपंच कुलजीत संधू विशेष रुप से उपस्थित रहे
           मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के मंडल नंबर 5 की पूरी टीम के सहयोग से धनास में निशुल्क नेत्र कैंप लगाया गया शेल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहाली कि डॉक्टर भावलीन कौर तथा उनकी टीम  (कार्निया एवं  कैटरेक्ट सर्जन) कैंप में मरीजों की जांच करने के लिए आई थी जिसमें तकरीबन 130 मरीजों के नेत्रों की निशुल्क जांच की गई कुछ मरीजों में मोतियाबिंद व अन्य तरह की आंखों की परेशानी पायी गयी जिसके ऑपरेशन के लिए उन्हें मोहाली स्थित शेल्बी हॉस्पिटल में बहुत ही कम रेट पर ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गयी कैंप में बहुत से लोगो को बाजार से बहुत ही कम कीमत पर चश्मे भी दिए गए  महापौर श्री देवेश मोदगिल जी एवं पार्षद रवि कांत शर्मा जी ने सराहना करते हुए कहा की समाज में इस प्रकार के कार्यो की बहुत जरूरत रहती है जिस से गरीबो को बहुत फायदा मिलता है कैंप में मंडल टीम से रोहित शर्मा ,नजमा खान,सुरजीत राणा,योगेश कुमार ,गिरीश बिंजोला ,विजय अग्रवाल ,नरेंदर चौधरी,राम राज तिवारी ,करमजीत ,अजय पांडेय   ,पंचायत समिति के मेंबर भजन सिंह रहे 

Hundreds of kids turn up at Elante for date with Johnny Bravo


Hundreds of kids turn up at Elante for date with Johnny Bravo

Chandigarh, 

June 3, 2018
Make the most of the opportunity to interact with their favourite cartoon character and click selfies with him in Johnny Bravo. Going all out to spread joy among its young visitors and make their summer vacations truly memorable, Elante mall, the region’s favourite hangout for shopping and merrymaking, has turned into a focal point of fun, frolic and excitement. On Saturday, June 2, Elante played host to hundreds of enthusiastic children who turned up at the mall for a Meet & Greet session with one of the world’s most popular cartoon icons,‘Johnny Bravo’.
Elante, in collaboration with Cartoon Network, is organising ‘Elante Toontastic Summer Festival’, a 17-day event aimed at promoting ‘learning through fun’ among kids. During the meet and greet session with Johnny Bravo, children made the most of the opportunity to interact with their favourite cartoon character and click selfies with him.


SURYA Foundation organized a Validictory Function


SURYA Foundation organized a Validictory Function


National Tele24 News
Chandigarh
SURYA Foundation organized a Validictory Function for its Beneficiaries to give away Certificate and Tool kits . 25 Students of Cutting Tailoring were given Sewing Machines and certificates. 25 Students of Beauty Culture were given away Beauty Kits and Certificates. Sh. Arjun Kamboj from Jan Shikshan Sansthan ( JSS ) , Sh. Raj Sekharan from Tamil Sangam, Sh. A. K. Handa and Sh. Darshan lal Awal from Devine Life Society (DLS ), Chandigarh, Dr. R. K. Sharma, (Surgeon from Adesh Medical College) & Dr. Ramneek Sharma, ( Chairperson & Founder Director, Surya Foundation ) graced the occasion. All the students were congratulated and encouraged to take up the skill as a job option.

"जॉब करने से बेहतर है अपने कौशल से स्व-रोजगार को अपनाना"

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़।
समाजसेवी संस्था सूर्या फाउंडेशन ने एक वेलिडिक्ट्री फंक्शन में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं टूल किट प्रदान की । कटिंग-टेलरिंग के 25 विद्यार्थियों को सिलाई मशीनें व सर्टिफिकेट दिए गए जबकि ब्यूटी कल्चर के भी 25 विद्यार्थियों को ब्यूटी किट्स व प्रमाणपत्र दिए गए। इस मौके पर जनशिक्षण संस्थान से अरुण कंबोज, तमिल संगम से राजशेखरन, डिवाईन लाइफ सोसाइटी,से.-29, चण्डीगढ़ से ए.के. हांडा व दर्शन लाल अवाल. आदेश मेडिकल कॉलेज. अम्बाला के सर्जन डॉक्टर आर के शर्मा व डॉ. रमणीक शर्मा (सूर्या फाउंडेशन, चंडीगढ़ की चेयरपर्सन व संस्थापक निदेशक) आदि ने इन सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जॉब करने से बेहतर है अपने कौशल से स्व-रोजगार को अपनाना।कौशल हासिल करने से कोई भी किसी पर निर्भर होने अथवा किसी पर उम्मीद लगाने की बजाये स्वावलम्बी एवं स्वाभिमानी बनता है।


Junior Golf Camp from 8th June


Junior Golf Camp from 8th June

Vinay Kumar

NT24 News
Chandigarh
   A Junior Golf Training Programme will be conducted at the Chandigarh Golf Club from 8th June – 18th June for children aged 7 – 17 years. This junior programme will be conducted by European Golf Teachers Federation certified coach Ajay Gujral who has over 16 years of golf teaching experience.
This programme for children is a part of the Chandigarh Golf Club Junior Golf Training Programme which has been initiated last week by the President of the Club Sh. Birinder Singh Gill. The idea behind the CGC Junior Training Programme is to introduce as many children as possible to the game of golf in the form of camps, individual lessons and group coaching sessions. Outstation children who are visiting Chandigarh during their summer vacations are also welcome to enrol. Even children who are non-members of the club and wish to play the game are welcome to enrol in this programme. Golf equipment and balls will be provided to the children who do not have their own. Each child will also receive a certificate upon completion of this training programme.
The programme will be conducted at the state-of-the-art driving range of the Chandigarh Golf Club. The Learning facility is fully covered and protects the children from the Sun. This programme will focus on the fundamentals of the golf game including basic swing technique, short game instruction, Grip, Aim, Alignment, Stance, Posture and integration of the core values of the golf game ranging from proper etiquette, dress code and good sportsmanship.



Saturday, 2 June 2018

लोक शिकायत निवारण सर्वोद्य द्वारा आयोजित शिकायत निवारण फखवाड़ा


लोक शिकायत निवारण सर्वोद्य द्वारा आयोजित शिकायत निवारण फखवाड़ा
एन टी 24न्यूज़

चंडीगढ़
   सरकार के लिए लोक शिकायत निवारण सर्वोद्य प्राथमिक का विषय है। इसी प्रयास में आयकर विभाग ने कल दिनांक 01 जून, से 15 जून, 2018 तक एक विशेष शिकायत निवारण फखवाड़ा मनाने का निर्णय किया है। फखवाड़े के प्रत्येक कार्य दिवस पर सभी निर्धारण अधिकारी इसमें शामिल रहेंगे । आवेदक कर दाता तथा सलाहकार अपने मामलों के संबंध में संबंधित निर्धारण अधिकारी बिना किसी पूर्ण अर्पाइमेंट के मिल सकता है। पखवाड़े के दौरान कर दाताओं को सहायता हेतु आयकर भवन सै1टर १७ चण्डीगढ़ के भूतल पर स्थित ऑस्क सेंटर पर एक विशेष हैल्प डे1स भी लगाया जायगा ।  
      फखवाड़े के दौरान भूल सुधार अपील प्रभाव तथा टी डी एस मिसमैच के कारण विवादित मांग को सही करना तथा मांग और रिफंड से संबंधित अन्य शिकायतों पर विशेष जोर दिया जाएगा। किसी भी परेशानी की अवस्था में कर दाता अपने शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित रेंज प्रमुख अथवा संबंधित प्रधान आयकर आयुक से भी मिल सकता है। आई सी ए आई तथा बार एसोसिएशन से लंबिंत मामलों को निपटाने के लिए इस अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध किया जाता है ।

अवि भसीन भारतीय जनता पार्टी इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नियुक्त


अवि भसीन भारतीय जनता पार्टी इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नियुक्त
एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
2 जून 2018 :
      भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश कुमार की सहमति से अवि भसीन को भारतीय जनता पार्टी के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है | यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर ने प्रदान की | उन्होंने बताया कि अवि भसीन काफी वर्षों से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं और इस से पूर्व पार्टी के स्माल व् माइक्रो इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के सलाहकार भी रहे हैं | इसके साथ साथ वे अन्य संस्थानों जैसे की चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन केपूर्व अध्यक्ष, लघुउधोग भारती चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष, चंडीगढ़बिज़नेस कौंसिल के कार्यकारी सदस्य, इंडस्ट्रियल सर्विस प्रोवाइडर एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य और वर्तमान में सीया के चेयरमैन पद पर आसीन हैं | उन्होंने कहा कि अवि भसीन की नियुक्ति से इंडस्ट्री प्रकोष्ठ को और अधिक मजबूती मिलेगी ऐसी उनको आशा है |



  

Friday, 1 June 2018

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, चंडीगढ़ की ओर से चार धाम की यात्रा 1 जून से

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभाचंडीगढ़ की ओर से चार धाम की यात्रा 1 जून से
एन टी24न्यूज़

चंडीगढ़ 
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभाचंडीगढ़ की ओर से 1 जून को चार धाम की यात्रा प्रस्थान करेगी । इस यात्रा में तीर्थ यात्रियों को यमुनोत्री, गंगोंत्री, गुप्त काशी, केदारनाथबद्रीनाथ, व्यास गुफा, सरस्वती नदी का उदगम स्थान, धारी देवी के दिव्य दर्शन कराये जाएंगे । वापसी में देव प्रयाग संगम स्नान के साथ तीर्थयात्री 10 जून को वापिस चंडीगढ़ लौटगे । पंडित वीरेंद्र नारायण मिश्र के मार्ग दर्शन में तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, आवास आदि का उचित प्रबंध किया गया है ।


Governor launches Pavan K. Varma's book.


Governor V.P Singh Badnore launches Pavan K. Varma's book – ‘Adi Shankaracharya: Hinduism's Greatest Thinker’, in Chandigarh

Vinay Kumar 
Chandigarh,
    Former diplomat, Rajya Sabha MP and author, Pavan K. Varma’s latest book, ‘Adi Shankaracharya: Hinduism’s Greatest Thinker’ was launched by Shri V.P Singh Badnore, Honourable Governor of Punjab and Administrator of U.T., Chandigarh, at Punjab Raj Bhawan, on Wednesday. 
The book ‘Adi Shankaracharya: Hinduism's Greatest Thinker’ is a well-researched account of the life and times of the child-saint Adi Shankaracharya, who travelled across India to set up of monasteries or mathas, even while giving a form and structure to Hinduism. The book includes select anthology of Shankaracharya’s seminal writing; and most importantly, examines the startling endorsement that contemporary science is giving to his ideas today. It reminds readers about the remarkable philosophical underpinning of Hinduism, making it one of the most vibrant religions in the world. Also in attendance were luminaries including  
About Book: Jagad Guru Adi Shankaracharya (788–820 CE) was born in Kerala and died in Kedarnath, traversing the length of India in his search for the ultimate truth. In a short life of thirty-two years, Shankaracharya not only revived Hinduism, but also created the organisational structure for its perpetuation through the mathas he established in Sringeri, Dwaraka, Puri and Joshimatha. 
Written by noted writer-diplomat Pavan K. Varma, Adi Shankaracharya: Hinduism’s Greatest Thinker chronicles the journey of a seer who gave Hinduism a definite form, and also propounded the Advaita philosophy. Most importantly, Adi Shankara’s sheer audacity and thought in establishing significant scientific principles, which even modern science endorsed centuries later, is magnificently documented by the author. 
Highly readable, including a select anthology of Shankaracharya’s seminal writing, this book is a must-read for people across the ideological spectrum. The reason being that it reminds readers for the first time ever what truly is the remarkable philosophical underpinning of Hinduism, making it one of the most vibrant religions in the world. 
About Pavan K Varma: Pavan K. Varma is a writer-diplomat and now in politics, where he was till recently an MP in the Rajya Sabha, and earlier Advisor to the Chief Minister of Bihar. Author of over a dozen bestselling books including, Ghalib: The Man, The TimesThe Great Indian Middle ClassThe Book of KrishnaBeing IndianBecoming Indian; and Chanakya’s New Manifesto, he has been Ambassador in several countries, Director of The Nehru Centre in London, Official Spokesperson of the Ministry of External Affairs, and Press Secretary to the President of India. Pavan K. Varma was conferred an Honorary Doctoral Degree for his contribution to the fields of diplomacy, literature, culture and aesthetics by the University of Indianapolis in 2005. He lives in Delhi.



SESSION 2018-19 COLLEGE PROSPECTUS WAS RELEASE AT GGSCW 26


SESSION 2018-19 COLLEGE PROSPECTUS WAS RELEASE AT GGSCW 26



Vnay Kumar

Chandiagrh
   The College Prospectus of Guru Gobind Singh College for Women, for the Session 2018-19 was released by Col (Retd) J S Bala, Secretary, Sikh Educational Society and the College Principal, Dr Jatinder Kaur on June 1, 2018. The Prospectus is available on College Website, www.admission.ggscw.ac.in for Online Admission, as well as on campus for the coming session. Last date for the submission of application forms is July 5, 2018 and classes for all courses will commence from July 24, 2018
.
     Guru Gobind Singh College for Women is currently running Undergraduate courses in BCA (40 Seats), BCom (280 Seats), BSc (NM/CSc) 80 seats, BA with open seats, and Post Graduate courses including MSc-IT (40 seats), M Com (80 Seats), MA Sociology, English and Economics with 60 seats each.
        The Principal stressed on the College’s continuous efforts towards imparting quality education to young women as the College provides various incentives like freeships and scholarships to meritorious girls. The College takes pride in its achievements in sports and cultural activities


धनास निवासी बी जे पी मंडल अध्यक्ष संग चेयरमैन से मिले

धनास निवासी  बी जे पी मंडल अध्यक्ष संग चेयरमैन से मिले 

एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़:-
    भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा के नेतृत्व में एच बी डबल स्टोरी धनास के निवासियों को साथ लेकर भाजपा महासचिव एवं हाउसिंग बोर्ड में डायरेक्टर प्रेम कौशिक जी को हाउसिंग बोर्ड की समस्याओं को लेकर मिले जिसमें उनके साथ मंडल महासचिव रोहित शर्माहाउसिंग बोर्ड रेजिडेंशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जसपाल सिंह धंजल जीजनरल सेक्रेटरी प्रदीप यादवकेवल किशन शर्मा, शुद्ध चरण, परवीन कुमार,  टेक चंद वर्मा इत्यादि रहे l
       संजीव वर्मा तथा जसपाल सिंह ने प्रेम कौशिक को मिलकर बताया कि 1985 में जब यह मकान लोगों को अलॉट किए गए तो यह LIG  कैटेगरी में दिए गए थे उस समय हाउसिंग बोर्ड द्वारा जो कीमत लगाई गई थी उसे भी दोगुना कर दिया गया था LIG कैटेगरी के हिसाब से इनका स्पेस ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से भी कम है जबकि चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में LIG के मकानों का कवर्ड एरिया इससे कई गुना है जो कि तत्कालीन सरकार तथा प्रशासन द्वारा हाउसिंग बोर्ड के निवासियों से धोखा किया गया रेजिडेंशल वेलफेयर एसोसिएशन ने यह मांग रखी कि इन मकानो मैं जो नीड बेसिस चेंजेस तथा कुछ एरिया बढ़ाया गया है जिसको हाउसिंग बोर्ड एक्रोचमेंट बता रहा है बिना कोई पेनल्टी लगाए बिना इन मकानों को रेगुरलाइएस किया जाए क्योंकि वह पहले ही हाउसिंग बोर्ड को LIG  के मकानों की जो कीमत लगाई गई थी  वह दे चुके हैं ताकि वह LIG कैटेगरी में आ सकें समस्याएं सुनने के बाद कौशिक जी ने कहा कि वह कुछ दिनों बाद हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन से आपकी एक मीटिंग करवा कर के इस समस्या का हल करवाएंगे.