Monday, 13 July 2020
NT24 News : पार्टी ने मण्डल पदाधिकारियों की घोषणा की......
पार्टी ने मण्डल पदाधिकारियों की घोषणा की
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के मण्डल नंबर 13 के
मण्डल अध्यक्ष रमेश कौल ने पार्टी के जिला अध्यक्ष राजिन्द्र शर्मा
और प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की सहमति से अपने मण्डल का विस्तार करते हुए मण्डल
पदाधिकारियों की घोषणा की है | मण्डल नंबर 13 के मण्डल अध्यक्ष रमेश कौल ने उपाध्यक्ष पद पर विरेन्दर शर्मा, गुरदीप कौर, अश्विनी कुमार, महासचिव
पद पर नीलम शाही और शिव कुमार शर्मा, सचिव पद पर रूप शिखा
सिन्घानीया, सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष पद
पर अमित गुप्ता को नियुक्त किया |उपरोक्त सभी नवनियुक्त
पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए पार्टी के जिला नम्बर 3 के अध्यक्ष राजिन्द्र शर्मा ने कहा कि उपरोक्त सभी लोग इस से पूर्व भी
पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को निभा चुके हैं और अपने अनुभवों के माध्यम से
मण्डल, जिले और पार्टी को और अधिक सुदृढ़ करेंगे ऐसी उनको
पूरी उम्मीद है |
NT24 News : रामशहर बस स्टैंड पर हंगामा, थाना प्रभारी पर ......
रामशहर बस स्टैंड पर हंगामा, थाना
प्रभारी पर
बदसलूकी का आरोप
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय
रामशहर बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर हंगामा हो गया जब
थाना प्रभारी रूप लाल कथानिया स्थानीय बस स्टैंड पर स्थित हरजीत मेडिकल स्टोर पर
आये और थोड़ी देर में ही हंगामा हो गया और बात तू तू मैं मैं तक आ गई । देखते देखते
भीड़ जमा हो गयी और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू हो गयी तथा हरजीत मेडिकल स्टोर
के मालिक हरजीत सिंह ने थाना प्रभारी पर उसके साथ बदसलूकी
किये जाने का आरोप लगाया । थाना प्रभारी को वहां खड़ी कुछ गाड़ियों की तलाशी लेते भी
देखा गया । जब इस बारे में थाना प्रभारी रूपलाल कथानिया से बात की गयी तो उन्होंने
बताया कि रामशहर के कृष्णा मेडिकल स्टोर के मालिक नरेश कुमार ने थाना में आज सुबह
ही शिकायत दी थी कि हरजीत सिंह कुछ लडको को लेकर उसकी
दूकान पर आया था और उसे बाहर बुलाने लगे, लेकिन वह बाहर नहीं आया तो उसे गले से पकड़ लिया और उन्होंने उसे देख लेने की धमकी दी । उसने यह भी आरोप लगाया था कि सभी लडके अपनी गाड़ियों में हथियार लेकर आये
थे। उसी की पूछताछ के लिए हरजीत को फोन करके थाने बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया । इसी सिलसिले
पूछताछ करने वह उसकी दूकान पर आये थे । उन्होंने बदसलूकी करने की
बात को गलत बताया । उन्होंने कहा कि नरेश कुमार की शिकायत पर 451,452 147
149 506 धाराओं के तहत हरजीत और अन्य लडको के विरुद्ध मामला
दर्ज हुआ है, जिसकी छानबीन की जा रही है। एसडीपीओ नालागढ़
मानव वर्मा ने बताया कि उनके पास रामशहर पुलिस स्टाफ द्वारा कुछ लोगो के साथ
बदसलूकी की शिकायत आई है,उसकी वे जांच करेंगे । अगर ऐसा हुआ
है तो दुभाग्यपूर्ण है । उन्होंने पुष्टि की नरेश कुमार की शिकायत पर रामशहर थाना
में मामला दायर हुआ है ।
Subscribe to:
Comments (Atom)










