Sunday, 28 October 2018

चंडीगढ़ फेयर में आकर्षक डील के चलते आगंतुकों का लगा जमावड़ा


चंडीगढ़ फेयर में आकर्षक डील के चलते आगंतुकों का लगा जमावड़ा
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित सीआईआई चंडीगढ़ फेयर 2018 में आगंतुकों की भारी भीड़ दिखाई दी । मेले में आने वाले लोगों के बीच उत्तराखंड सरकार द्वारा लगाई गई स्टॉल सभी आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र रही । उत्तराखंड राज्य की सुंदरता के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन जिस बारे में लोग कम जानते हैं वह है हैंडलूम तथा हैंड क्राफ्ट वस्तुओं पर वहां की विशेष कारीगरी । इस मेले में उत्तराखंड का विशेष ऊनी कोट भी प्रदर्शित किया गया जिसकी खासियत यह है कि इसे भेड़ की ऊन से तैयार किया गया है और इसी के चलते इसकी आगंतुकों के बीच भारी मांग रही । ऊनी कोट के अतिरिक्त शाल, स्वेटर, जैकेट, मफलर आदि की भी बड़ी मांग रही जिनकी कीमत 900 से 15000 रुपये के बीच है । इनके साथ ही बच्चों के लिए उत्तराखंड के ट्रेडिशनल हैंडीक्राफ्ट वाली कुर्ती वेट ड्रेस आगंतुकों के बीच आकर्षण का केंद्र रही ।
     विभाग ने अनाज, दालें, गेहूं का आटा, अनाज, मसाले, खाद्य तेल, जड़ी बूटियों और कार्बनिक चाय की विभिन्न किस्में भी अपनी स्टॉल में पेश की हैं । इस दौरान मेले में मौजूद स्टॉल के प्रतिनिधि संजीव बिष्ट ने बताया कि आज मेले का तीसरा दिन है और वह लगभग अपना पूरा स्टॉक बेच चुके हैं । यहां पर आने वाले लोग पहाड़ी क्षेत्र में पैदा होने वाले आर्गेनिक अनाज को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं । ऑर्गेनिक उत्पादों से स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए आज के समय में लोग ऑर्गेनिक फूड थी और बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं । चंडीगढ़ फेयर में जिस प्रकार हमें आगंतुकों का समर्थन तथा उनकी प्रतिक्रिया मिली उससे बेहद खुश हैं और अगली बार और अधिक उत्पादों की वैरायटी के साथ दोबारा इस मेले का हिस्सा बनेंगे ।


‘जानीयां माई हाणीयां’ ट्रेक के साथ स्टैफी रिकार्डज कंपनी हुई लांच

जानीयां माई हाणीयांट्रेक के साथ स्टैफी रिकार्डज कंपनी हुई लांच
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
 संगीत की दुनिया में स्टैफी रिकार्डज नामक म्यूजिक कंपनी का नया सूरज चमका है । सिंगर हार्डी. एस द्वारा गाए खूबसूरत गीत जानीयां माई हाणीयांद्वारा स्टैफी रिकार्डज़ ने अपना पहला ट्रेक लांच किया । इस ट्रेक के मंत्र मुगध वीडियो के रिलीज के अवसर पर डायरेक्टर व प्रोड्यूसर साहिल माहला तथा गुरप्रीत माहला ने बताया कि जानीयां माई हाणीयांएक प्यार-मुहब्बत, जुदाई व दर्द भरी एक कहानी को ब्यान करता बेहद खूबसूरत गीत है । जिसको बहुत ही खूबसूरत ढंग से भावेश पहाडिय़ा पर फिल्माया गया है । 

इस उभरते सितारे भावेश का यह डेब्यू वीडियो है, जिसको उसने बाखूबी निभाया । भावेश के साथ अभिनेत्री एंजल कपूर तथा ओमाइरा यादव की आर्कषक अदाकारी ने इस वीडियो को चार-चांद लगा दिए । इस अवसर पर राजपाल यादव, हार्डी एस व पंजाबी गीत संगीत इंडस्ट्री की अन्य प्रसिद्ध हस्तियां विशेष तौर पर मौजूद थी इस गीत को डायेरक्ट साहिल माहला ने किया, इससे पहले भी वह काफी गीतों का निर्देशन कर चुके हैं, जिनमें अमरिंदर बॉबी तथा सारा खान का वटसएपतथा फिल्म आपां वेहलेआदि शामिल हैं । माहला बालीवूड की फिल्म लव ट्रीभी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस अवसर पर एंकर शिखा शर्मा ने मंच का संचालन बाखूबी निभाया ।


Friday, 26 October 2018

Stepping Stones Senior Secondary School Organizes BRONCO....


Stepping Stones Senior Secondary School Organizes “BRONCO” 2018 Inter school Competition
National Tele24 News
Chandigarh
Stepping Stones School organized its 1st Inter School Robotics Championship Robocon 2018. This competition challenges teams and individuals to design, build and program robots to compete in multifarious challenges. The details of this competition are as attached herewith. Kindly include it in your esteemed publication and motivate the children. We look forward to your continuing encouragement and support.


शिप्रा गोयल के बॉलीवुड करवाचौथ ने चंडीगढ़ में मचाया धमाल


शिप्रा गोयल के बॉलीवुड करवाचौथ ने चंडीगढ़ में मचाया धमाल
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
बॉलीवुड ने भारतीय त्योहारों को और भी आकर्षक बना दिया हैऔर उन्हें एक नया ही रूप दे दिया है।  दरअसल फिल्मों ने इन्हें मुख्य रूप से और भी प्रसिद्धि दिला दी है और कई थीम-पार्टियों और फैशन ट्रेंड की प्रेरणा भी। करवाचौथ भी एक ऐसा ही उत्सव है जिसे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और कभी ख़ुशी कभी ग़म जैसी फिल्मों ने आकर्षक त्योहारों की श्रेणी में महत्ता दिला दी है । लाल रंग के कपड़े, सजे हुए थाल, नाच-गाना और चौथ का चाँद- इन सब चीज़ों से सजे इस दिन पर औरतें अपने पतियों की लम्बी उम्र और स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं।  और ट्राइसिटी में इसे भव्य अंदाज़ में मनाया जाता है, जिसका सारा श्रेय जाता है शिप्रा गोयल को और उनके प्री-करवाचौथ बैश को । शिप्रा गोयल एक सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी और दो बच्चों की माँ हर साल ट्राइसिटी की महिलाओं के लिए इस शानदार शाम की मेहमाननवाज़ी करती हैं । इस बार बॉलीवुड करवाचौथ सीज़न 3 के नाम से जानी जाने वाली इस प्री-करवाचौथ पार्टी का आयोजन केएलजी स्टरलाइट में किया गया। समारोह के इस तीसरे सीज़न का आयोजन और प्रबंधन शिप्रा की ही कंपनी 'बिग डे' ने किया । कहने की ज़रूरत नहीं है कि इस पार्टी में ट्राइसिटी के कई जाने माने लोगों ने शिरकत की और इसे एक सफल आयोजन बनाया ।
 इसके बारे में बातचीत करते हुए शिप्रा गोयल ने कहा, "मैंने इस समारोह की शुरुआत यह सोच कर की थी कि महिलाओं को अपनी व्यस्त दिनचर्या से एक राहत और फुरसत की शाम जीने का मौका मिल सके।  बॉलीवुड करवाचौथ बैश एक ऐसी शाम है जहाँ सभी महिलाएं अपने दोस्तों के साथ अपने पसंदीदा खेलों में हिस्सा लेकर, नाच-गाकर मस्ती भरा समय शाम गुज़ारती हैं। हमने लगातार  दो साल इस शाम का आयोजन किया है और यह इसका तीसरा सीज़न था जोकि अब तक का सबसे यादगार आयोजन रहा।  अपने सबसे अच्छे पहनावे में ट्राइसिटी के खूबसूरत लोग, बातचीत और प्रेम को नए रंग देने के लिए खुशनुमा माहौल और व्रत रखने से पहले पेट भर स्वादिष्ट खानपान- यह प्री करवाचौथ पार्टी इस सब के लिए खासी मशहूर है।  इस साल यह शाम रिश्तों, हंसी-ठहाकों और मनोरंजन से भरी रही ।  मुझे ख़ुशी है कि मैं अपनी महिला मित्रों को एक ऐसी शाम का हिस्सा बना सकी जो उन्हें आने वाले समय में याद रहेगी । गौरव गोयल ने कहा , हम अपनी पत्नियों को अपना साथी, हमसफ़र और जाने क्या क्या पुकारते हैं ।  पर कभी कभी हम उनके प्यार और चिंता के लिए शुक्रगुज़ार होना भूल जाते हैं ।  बॉलीवुड करवाचौथ बैश हमारी एक कोशिश है उनका शुक्रिया अदा करने का और एक शाम उनके नाम आयोजित करने का। खूबसूरती, निस्वार्थ प्रेम, खुलकर हंसी और शाश्वत प्रेम से भरा समारोह और वो भी महिलाओं की पसंदीदा बॉलीवुड थीम के साथ । इस साल भी यह पार्टी बहुत अद्भुत और शानदार रही । एक धन्यवाद उन मोहतरमाओं के नाम भी जिन्होंने इस शाम का हिस्सा बनकर इस पार्टी को सफल बनाया ।