Thursday, 23 July 2020
NT24 News : गिरधारी लाल जिंदल बने डब्लू सीएसडब्लूडी ..........
गिरधारी लाल जिंदल बने डब्लू सीएसडब्लूडी के
नॉन ऑफिशियल निदेशक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ प्रशासक ने चंडीगढ चाइल्ड एवं वूमेन डेवलपमेंट
कारपोरेशन लिमिटेड का पुनर्गठन किया हैl इसके तहत समाज कल्याण
विभाग के सचिव को कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया है,
जबकि विशेष वित्त सचिव को चंडीगढ चाइल्ड एवं वूमेन डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबंध
निदेशक तथा हेल्थ सर्विसेज स्कूल शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक एक्स ऑफशयल
निदेशक होंगेl इनके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी लाल जिंदल को वूमेन एंड
चाइल्ड सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के नॉन ऑफिशियल निदेशक पद पर नियुक्त
किया गया हैl उनके साथ ही भावना तायल जो की एक भाजपा नेता की पत्नी है, को भी यही
पदभार शोंपा गया गया हैl सभी नियुक्तियां 21 जुलाई 2020
से प्रभावी मानी गयी हैं l नॉन ऑफिशयल निर्देशकों का कार्यकाल 2
वर्षों का होगाl गिरधारी लाल जिंदल समाजसेवी के अतिरिक्त भाजपा पार्टी
के वरिष्ठ नेताओं में जाने जाते हैंl इससे पूर्व वह प्रदेश के कई महत्वपूर्ण पदों
पर भी रह चुके हैंl गिरधारी लाल जिंदल ने अपना पदभार सँभालते हुए कहा कि वह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समाज कल्याण के मिशन को अग्रसर करने का हर संभव
प्रयास करेंगे एवं भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यकारिणी योजनाओं को महिलाओं
एवं बच्चों तक अवश्य पहुंचाएंगेl
Tuesday, 21 July 2020
NT24 News : गांव दरिया के विकास के लिए सब-कमेटियों का गठन ........
गांव दरिया के विकास के लिए सब-कमेटियों का गठन
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
गांव दरिया के विकास के लिए चण्डीगढ़ नगर निगम की विलेज
डेवलपमेंट कमेटी ( दरिया) के सदस्य सचिव ने सब-कमेटियां गठित की हैं जिसके तहत
गुरप्रीत सिंह हैप्पी और चमन लाल को पब्लिक हेल्थ कमेटी, धरमिंदर सैनी
और नंद कुमार यादव को भवन एवं सड़क, हरीश शर्मा और शानू देवी
को बागवानी, बलजीत सिंह सिद्धू और जेपी राणा को इलेक्ट्रिकल
व दविंदर बैंजवाल और पूनम वर्मा को सैनिटेशन सब कमेटी का सदस्य बनाया गया
है। इन सब कमेटियों का मुख्य उद्देश्य संबंधित विभागों के कार्यों के साथ तालमेल
बनाए रखते हुए संबधित विभागों को सूचित करेगी ताकि विकासात्मक कार्य सुचारु रुप से
चल सके।
NT24 News : "रॉक गार्डन एवं सेक्टर 42 लेक सफाई कर्मचारी वर्करों को ......
"रॉक गार्डन एवं सेक्टर 42 लेक सफाई कर्मचारी वर्करों को दी जाएगी नौकरी में प्राथमिकता"
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन(इंटक) का प्रतिनिधिमंडल संयोजक
राकेश कुमार की अध्यक्षता में सुप्रिडेंट इंजीनियरिंग(SE) सीपी ओझा से रॉक गार्डन से
निकाले हुए 22 सफाई कर्मचारी एवं सेक्टर 42 लेक से निकाले हुए 6 सफाई कर्मचारी वर्करों की बहाली
को लेकर मिले. क्योंकि रॉक गार्डन एवं सेक्टर 42 लेक का
पिछले कई महीनों से सफाई वर्करों का ठेका रिन्यू ना होने के कारण यह वर्कर नौकरी
गंवा चुके थेl इस मुद्दे को लेकर पिछले कई महीनों से चंडीगढ़
सब ऑर्डिनेट सर्विस फेडरेशन एवं यूटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स
यूनियन कई बार आला अधिकारियों से बैठक कर चुके हैं इसके अलावा कई बार धरना
प्रदर्शन भी किया जा चुका हैl आज की मीटिंग में सुप्रिडेंट
इंजीनियरिंग सीपी ओझा ने बताया कि रॉक गार्डन का ठेका हो गया है और जल्द ही पुराने
सफाई कर्मचारी वर्करों को ड्यूटी पर ले लिया जाएगा जिसके लिए उन्होंने एक्शन डी.के
अग्रवाल को आदेश भी कर दिए हैं और सेक्टर 42 लेक सफाई
कर्मचारी वर्करों का ठेका भी प्रोसेस में है और वह भी जल्द हो जाएगाl आज की इस मीटिंग में यूटी डिपार्टमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूनियन के
प्रधान वीर सिंह भी शामिल हुएl
Nt24 News : बददी नालागढ में फिर कोरोना बम विस्फोट-38.......
बददी नालागढ में फिर कोरोना बम विस्फोट-38
फार्मा कंपनी के 32 कर्मचारी थे एक होटल में
कवानटांईन
बाकी संक्रमित सैंटरों के या प्राथमिक कंटेक्ट से
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
कविता गौतम/ विनय
सोलन जिले का नालागढ़ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया
है। यहां पर एक बार फिर कोरोना का बडा बम फूटा है। इस बार एक साथ 38 लोग
पोजिटिव पाए गए हैं। सबसे बडा झटका अरिस्टो फार्मा उद्योग को लगा है जिसमें 32
श्रमिक संक्रमण का शिकार हुए हैं। यह कंपनी के लिए बहुत बडा झटका
है। सरकार पहले ही इस बात पर विचार कर रही थी कि कंपनियां अपने लिए अलग से कोविड
केयर सैंटर बनाए क्योंकि अब सरकारी अस्पतालों में कैपेस्टी समाप्त हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर जीएसएस भाटियां स्कूल के कवानटांईन सैंटर में 2, नालागढ के वार्ड 7 में एक, संडोली
में रिगले के संपर्क में आने वाला एक, स्वराजमाजरा
कवारनटांईन सैंटर में एक व बुरांवाला कवारनटांईन सैंटर में एक व्यक्ति पोजिटिव
पाया गया है। बी.बी.एन में एक दम 38 मामले आने से प्रशासन व
स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। इतने लोगों को संभालना एक बहुत बडी कोफत है।
तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने बताया कि अरिस्टो फार्मा भुड्ड के मामले में डरने की जरुरत नहीं है कि इक्टठे 32 लोग संक्रमण का शिकार हुए है क्योंकि यह सभी लोग पहले ही सरकार द्वारा
निर्देशित होटल वाईवस नालागढ में आईसोलेशन में थे। वहीं दूसरी ओर जो लोग
कवारनटांईन नहीं थे पुलिस विभाग उनकी हिस्ट्री तैयार करने में जुट गया है।
NT24 News : नालागढ़ की मेहता कॉलोनी का नाम आर एस एस के ..........
नालागढ़ की मेहता कॉलोनी का नाम आर एस एस के संस्थापक केशव के नाम केशव नगर हुआ
आर एस एस कार्यालय भी इसी कॉलोनी में
हिन्दू संगठनों ने हर्ष प्रकट कर नप व तहसीलदार का आभार
जताया
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय
विश्व के सबसे बड़े गैर राजनीतिक संगठन राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ का
बीबीएन के संघ द्वारा घोषित जिला नालागढ़ का कार्यालय जिस कॉलोनी में
है उसका नाम पहले मेहता कॉलोनी था सोमवार से मेहता कॉलोनी का नाम केशवनगर प्रशासन
द्वारा उसके नाम में बदल दिया गया है अब उसका नाम केशव नगर रहेगा।आर एस एस के जिला
सहकार्यवाह सरवन सिंह ने बताया कि ऐसा नगर परिषद द्वारा लिखित रूप से तय कर दिया
गया है। आर एस एस की जिला टोली सहित हिन्दू संगठनों व कॉलोनी निवासियों ने नगर
परिषद के पदाधिकारियों व तहसीलदार ऋषभ शर्मा का इसके लिए हर्ष प्रकट करते हुए आभार
जताया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना वर्ष 1925 में डॉ केशव राव बाली राम हेडगेवार ने की थी, उनके
नाम से ही संघ द्वारा घोषित जिला नालागढ़ के उक्त
कॉलोनी में केशव भवन के नाम से दोमंजिला कार्यालय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कार्यालय
का पता केशव भवन, केशव नगर, नालागढ़
(हि०प्र०) रहेगा।
NT24 News : खाद न मिलने से किसान परेशान, सरकारी डिपो....
खाद न मिलने से किसान परेशान, सरकारी
डिपो
में नहीं मिल रही है खाद
भारतीय किसान संगठन किसानों की अनदेखी पर भडका
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय
इन दिनों पहाड़ी क्षेत्र में खरीफ की फसल का काम जोरों
पर चल रहा है। लेकिन क्षेत्र के लोगों को खाद नहीं मिल रही है। जिसके कारण किसानों
को पंजाब से महंगे दामों पर खाद खरीद करनी पड़ रही है। हर साल लोग खाद अपने-अपने
क्षेत्र से सरकारी डिपो से लेते थे, लेकिन इस बार लॉक डाउन के
कारण किसानों को दोहरी समस्या का सामना करना पड रहा है। भारतीय किसान संगठन के
सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानें के हितों को
ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द खाद मुहैया करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खरीफ
फसल की बुआई से पहले ही सरकार को डिपोंओं में खाद का समुचित भंडारण समय रहते कर लेना
चाहिए, ताकि बाद में किसानों को दिक्कतों का सामना न करना
पड़े। किसानों ने कहा कि राजनीतिक आका भी सिर्फ अखबारों में सुर्खियां बटौरने के
लिए बयानबाजी करते हैं, जबकि किसानों को पेश आ रही समस्याओं
के बारे में कोई नहीं सोचता। हर साल किसानों को खाद के लिए या तो पंजाब में भटकना
पड़ता है अथवा सरकारी तंत्र के आगे बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं। दूसरी ओर
क्षेत्र के किसान राजेश कुमार शर्मा, जगत राम, सूबेदार दर्शनु, हेत राम, किरत
राम, ओम प्रकाश, मेहर चंद, दाता राम, प्यारे लाल, रतन लाल,
कर्म चांद आदि ने बताया कि खाद के बिना उन्हें बहुत समस्या का सामना
करना पड़ रहा है। उधर, जब इस बारे में रामशहर सोसाइटी के
सचिव मनोहर नेगी से बात की तो उन्होंने बताया कि शुरू में ही खाद की सप्लाई पूरी
नहीं आई थी। उन्होंने 1000 बोरी खाद की मांग भेजी थी,
लेकिन केवल करीब 300 बोरी खाद ही आई थी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि 4-5 दिन में खाद के आने की उम्मीद
है और किसानों को उचित दर पर उपलब्ध होगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)