Friday, 8 December 2023

NT24 News Link : चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए कई मामले....

चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए कई मामले

विनय कुमार

चंडीगढ़

सार्वजनिक स्थान पर भीख मांगने के विरूद्ध कार्यवाही

चंडीगढ़ माखन माजरा चौक, ग्राम दरिया, के पास सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगते हुए पकड़े गए एक व्यक्ति के खिलाफ चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस स्टेशन में हरियाणा भिक्षावृत्ति निवारण अधिनियम 1971 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। । बाद में उन्हें आश्रय गृह, सेक्टर 15, चंडीगढ़ भेज दिया गया। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है l

आर्म्स एक्ट के तहत एक गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस ने 23 वर्षीय रिकी उर्फ ​​सागर निवासी 137, पीएच-2, बीडीसी, सेक्टर-26, चंडीगढ़ को पब्लिक हेल्थ स्टोर, टिंबर मार्केट, सेक्टर-26, चंडीगढ़ के पास से गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद किया गया है । पीएस-26, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 140, धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे पुलिस मामले की जांच कर रही हैl

बेईमानी करना

नितिन कुमार निवासी रेलवे पैनल (एडीवी) मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ दिल्ली डीवीएसएन की शिकायत पर पीएस-03, चंडीगढ़ में एफआईआर संख्या 95, धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है कि निहाल सिंह (मुख्य कानूनी सलाहकार) कंस्ट्रक्शन नॉर्थ कस्मीरा गेट ने एलडी को फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में धोखाधड़ी की। रेलवे के वकील ने केस वापस लेने की मांग की आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है l

(2) चंडीगढ़ के सेक्टर-36 निवासी एक महिला की शिकायत पर पीएस-साइबर, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 118, धारा 420, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से 4,95,000/- रुपये की ठगी की है l ठगी कई ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से हुई है l आगे पुलिस मामले की जांच कर रही हैl

(3) चंडीगढ़ में परमिंदर सिंह (सतर्कता अधिकारी) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, संधू टॉवर, फिरोजपुर रोड, सदर लुधियाना पंजाब ने पीएस-34, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 198, धारा 408, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करवाया है। जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि मनप्रीत सिंह, ग्राहक संबंध अधिकारी, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, एससीओ नंबर 130-131, सेक्टर -34, चंडीगढ़ ने ई.एम.आई. 5,02,047/- रुपये जोकी 85 ग्राहकों से उनके ऋण कार्ड पर हस्ताक्षर कराकर प्राप्त किये लेकिन उतनी राशि बैंक में जमा नहीं करायी। इस मामले की जांच पुलिस ने जारी कर दी है.

चोरी

कुलदीप बराड़ निवासी # सी-135, पीएच-7, इंडस्ट्रीज़ एरिया, मोहाली पंजाब ने पीएस-26, चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 141, धारा 379 आईपीसी के तहत दर्ज करवाया है। उन्होंने रिपोर्ट दी कि अज्ञात व्यक्ति ने रिलायंस टावर बीडीसी सेक्टर-26, चंडीगढ़ से रिलायंस टावर का 5जी बीबीयू कार्ड चुरा लिया । आगे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

दुर्घटना

चंडीगढ़ निवासी नवजोत सिंह 216, सेक्टर-22/ए, चंडीगढ़ ने पीएस-31, चंडीगढ़ शिकायत में एफआईआर नंबर 448, धारा 279 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि पंजाब रोडवेज बस नंबर पीबी-06बीसी-0215 का ड्राइवर तरलोक सिंह निवासी गांव चौधरीवाल जिला-गुरदासपुर पंजाब उम्र 46 वर्ष ने चंडीगढ़ कजहेड़ी चौक पर शिकायतकर्ता की मारुति एक्सएल-6 कार नंबर सीएच-01सीजी-0446 को टक्कर मार दी। कथित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत मिल गई। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही हैl

 

NT24 News Link : पूरे देश से जुड़ी हिमाचल की 30 से ज्यादा संस्थाएं लेंगी भाग ...

अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ की अर्धवार्षिक बैठक का शुभारम्भ करेंगे राजेंद्र राणा    

पूरे देश से जुड़ी हिमाचल की 30 से ज्यादा संस्थाएं लेंगी भाग 

विनय कुमार

चण्डीगढ़

अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के देश भर से प्रतिनिधि संस्था की अर्धवार्षिक बैठक में भाग लेने हेतु चण्डीगढ़ में जुटेंगे। 9 दिसंबर दिन शनिवार को सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 27 डी में सुबह 8 बजे से होने जा रही इस बैठक की मेजबानी का दायित्व हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ निभाएगी। हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति नेजानकारी दी कि अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के साथ संपूर्ण भारत से हिमाचल की 30 से ज्यादा संस्थाएं जुडी हुई हैं। बैठक का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ज्योति प्रज्वलित करके करेंगे। अंत में स्मृति चिन्ह भी बांटे जाएंगे। हिमाचल महासभा के सभी कार्यकारिणी सदस्य वहां स्वागत में मौजूद रहेंगे।

 

NT24 News Link : डॉ. संदीप संधू सर्वसम्मति से चण्डीगढ़ विकास समिति की अध्यक्ष नियुक्त...

डॉ. संदीप संधू सर्वसम्मति से चण्डीगढ़ विकास समिति की अध्यक्ष नियुक्त 

विनय कुमार

चण्डीगढ़

राजधानी में विकास कार्य करवाने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के संकल्प के साथ चण्डीगढ़ विकास समिति का गठन किया गया है। शहर के प्रबुद्ध लोगों को समिति में शामिल किया गया है। चण्डीगढ़ क्षेत्र में लंबे समय से समाजसेवी के रूप अपनी पहचान बनाने वाली डॉ. संदीप संधू को सर्वसम्मति से अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा प्रदीप शर्मा को संरक्षक, ब्रह्मजीत कालिया को चेयरमैन, अभिषेक सरथा को महासचिव, डॉ.आर.के.शर्मा, प्रतीक मलिक, अमिताभ द्विवेदी व नौशाद अली को उप-प्रधान का कार्यभार सौंपा गया है। अधीश जिंदल कोषाध्यक्ष, श्रीमती फर्मिला महिला संयोजिका व डॉ. उमंग बिश्नोई महिला सह-संयोजिका के रूप में कार्य करेंगी। नई कार्यकारिणी का सदस्यों ने फूल मालाएं डालकर स्वागत किया। इस मौके अध्यक्ष डा. संदीप संधू ने कहा कि चण्डीगढ़ में जन कल्याण और विकास कार्य करवाने के लिए समिति सरकार और प्रशासन के साथ तालमेल बना कर काम करेगी। आम जन की समस्याओं और शिकायतों को प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा।

 

NT24 News Link : कल्याणकारी योजनाओं के बारे में करवाया अवगत....

जागरूकता प्रवास अभियान में प्रधानमंत्री की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया

Thursday, 7 December 2023

NT24 News Link : स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियों को पीने के पानी के लिए पड़ता है इधर-उधर भटकना....

पीयू के स्पोर्ट्स ग्राउंड में वाटर कूलर और प्यूरीफायर की मांग को लेकर दीपक गोयत ने ज्ञापन सौंपा

स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियों को पीने के पानी के लिए पड़ता है इधर-उधर भटकना

NT24 News Link : डॉ. कायनात काज़ी ने नए वोटर्स को किया जागरूक....

कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित नहीं रहना चाहिए : डॉ. कायनात काज़ी

डॉ. कायनात काज़ी ने नए वोटर्स को किया जागरूक

NT24 News Link : कर्मवीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित हुए सरताज सिंह....

कर्मवीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित हुए सरताज सिंह

विनय कुमार

चण्डीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ के बेस्ट ऑल राउंडर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट सरताज सिंह को रचनात्मक लेखन व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्थापित कर्मवीर चक्र से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें फरीदाबाद (हरियाणा) में आयोजित तीन दिवसीय रैक्स इंटरनेशनल कॉन्क्लेव में प्रदान किया गया। सरताज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वे कर्मवीर चक्र को प्राप्त करके बहुत ही गर्व महसूस कर रहे है और वे आगे भी इसी तरह से निरंतर लेखन के माध्यम से समाज को एक नई दिशा प्रदान करने का प्रयास करेगें। वे काफी लंबे समय से लेखन के क्षेत्र में कार्य कर रहे है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की 100 से ज्यादा लेखन प्रतियोगिताओं में जीत प्राप्त कर चुके है। लेखन व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के कारण उनका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। हाल ही में प्रधानमंत्री युवा स्कीम के माध्यम से सरताज सिंह का चयन भारत के उत्कृष्ट 75 युवा लेखकों में भी हुआ था जिसमें उन्हें भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से 3 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया था। उनकी उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करते हुए हरियाणा के गवर्नर बंडारू  दत्तात्रेय के द्वारा भी इन्हें प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 

NT24 News Link : जजपा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त....

अजय गौतम पंचकूला में जजपा के सीनियर 

वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त 

विनय कुमार

पंचकूला

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के शीर्ष नेतृत्व की ओर से जजपा जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन से विचार विमर्श करके अजय गौतम को जिला पंचकूला जजपा का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। अजय गौतम, जो पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव  दिग्विजय चौटाला, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, जिलाध्यक्ष दिलबाग नैन जी तथा चारों स्थानीय पार्टी पार्षदों एवं सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों और कार्यकर्ता साथियों का आभार व्यक्त किया है।

 

Tuesday, 5 December 2023

NT24 News Link : चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए कई मामले.....

चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए कई मामले

विनय कुमार

चंडीगढ़

दो चोर गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस ने अभिषेक गोयल उर्फ ​​मोनू निवासी 2218/बी, सेक्टर-63, चंडीगढ़, उम्र 32 साल, मुनीश कुमार उर्फ ​​कल्लू निवासी 3430, सेक्टर-45-डी, चंडीगढ़, उम्र 25 साल और मोहित गर्ग उम्र 28 साल निवासी गांव बुद्दनपुर, पंचकुला को गिरफ्तार किया। इनसे  मकान नंबर 3430, सेक्टर[i]45, बुडैल के गैराज से चोरी की गई मोटर साइकिल एचआर-03एए-4787 और टेम्पर्ड कार का इंजन बरामद किया है ।  इस संबंध में पीएस-34, चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 195, धारा 473, 411, 120बी आईपीसी दर्ज किया गया है। आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुर्घटना

गांव नाडा, जिला मोहाली, पंजाब, निवासी एक महिला की शिकायत पर पीएस-03, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 93, धारा 279, 337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसने आरोप लगाया कि स्विफ्ट कार नंबर सीएच-01बीएस-6369 का चालक शिकायतकर्ता जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार थी, को वेरका बूथ, डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 2/11, चंडीगढ़ के पास टक्कर मारने के बाद तेजी से भाग गया। शिकायतकर्ता और उसका भतीजा उम्र 15 वर्ष दोनों को चोटें आईं और उन्हें जीएच-16 और पीजीआई, चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। आगे पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैl

झगड़ा/हमला

अजय उम्र-21 वर्ष निवासी झुग्गी नंबर 1882, डीबीसी, सेक्टर-25, चंडीगढ़ की शिकायत पर पीएस-11, चंडीगढ़ में एफआईआर संख्या 205, धारा 341, 323, 325, 147, 148, 149, 506 आईपीसी और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसने आरोप लगाया कि धरमिंदर निवासी नया गांव, मोहाली पंजाब, अजय उर्फ ​​कालू निवासी सेक्टर 25, चंडीगढ़, साबू निवासी सेक्टर 25, सपाति निवासी धनास, चंडीगढ़ अन्य सभी ने शिकायतकर्ता पर यूनिवर्सिटी रोड के पास लोहे की छड़ों और लाठियों से हमला किया। पीड़ित को चोटें आईं और उसे पीजीआई, चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। इस मामले पर पुलिस की जांच जारी हैl



 

NT24 News Link : आईलीग 2023-24: डीएफसी ने नामधारी एफसी.....

आईलीग 2023-24: डीएफसी ने नामधारी एफसी को 

2-1 से हराया

NT24 News Link : साईं बाबा का 28वां स्वरूप स्थापना दिवस 6 दिसम्बर....

साईं बाबा का 28वां स्वरूप स्थापना दिवस 6 दिसम्बर को मनाया जायेगा : मनहर उधास करेंगे बाबा का गुणगान

विनय कुमार

चण्डीगढ़

शिरडी साईं समाज द्वारा सेक्टर 29 स्थित साईं धाम मंदिर में साईं बाबा का 28वां स्वरूप स्थापना दिवस मनाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है। मंदिर में बाबा का स्वरूप 28 वर्ष पूर्व 6 दिसम्बर 1995 को स्थापित किया गया था। मंदिर प्रबंधन ने इस दिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी की है । 6 दिसम्बर की सुबह 5 बजे मंदिर खुलने से लेकर रात तक कार्यक्रम होंगे। सुबह  5.15 बजे बाबा की काकड़ आरती होगी। 5.45 बजे बाबा के स्वरूप का मंगल स्नान होगा जो बाबा के पुरुष भक्तों द्वारा करवाया जाएगा। 7 बजे बाबा का श्रृंगार होगा व  7.15 बजे बाबा को नाश्ता भोग अर्पित के बाद महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात 8 बजे से बाबा का 10 घंटे का लगातार साईं सच्चरित्र सच्चरित्र का पाठ होगा। 12 बजे दोपहर की आरती होगी व शाम 6 बजे की धूप आरती होगी। सांय 7.00 बजे प्रसिद्ध गायक मनहर उधास बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे जो साईं इच्छा तक चलेगा। 8.00 बजे बाबा को भोग के बाद भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन भी किया गया है। इसी बीच मंदिर परिसर को फूलों एवं लाइटों से सुसज्जित किया गया है।

NT24 News Link : जिला न्यायालय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए....

जिला न्यायालय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता नीरज हंस ने नामांकन पत्र दाखिल किया

Monday, 4 December 2023

NT24 News Link : जनता का विश्वास भाजपा पर, तभी जीत का सेहरा....

जनता का विश्वास भाजपा पर, तभी जीत का सेहरा पहनाया जनता नेः अवि भसीन

भाजपा मंडल 21 ने मनाया जीत का जश्न