Daily News

Thursday, 25 July 2019

NT24 News : हेल्थ कैम्प में 150 की जांच की गई..............

हेल्थ कैम्प में 150 की जांच की गई
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सेक्टर 9 में पंजाब पुलिस मुख्यालय में आइवी अस्पताल, मोहाली द्वारा मल्टी-स्पेशियलिटी कैम्प के दौरान 150 कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों की जांच की गई एआईजी सुखवंत सिंह गिल (आईपीएस)ने कैम्प का उद्घाटन किया। चिकित्सा अधिकारी मितपाल और राजिंदर ने कैम्प के लिए संयोजन किया कैम्प के दौरान आईवी अस्पताल से  डॉ रुपिंदर गाइनोकॉलोजिस्ट व डॉ अंकुश रंधावा फिजियोथेरेपिस्ट ने कंसल्टेंशन प्रदान की।कैम्प के दौरान बीपी, ब्लड शुगर, कार्डियक और पूरे शरीर की जांच के टेस्ट्स भी निशुल्क प्रदान किए गए । आईवी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की मेडिकल डायरेक्टर डॉ.कंवलदीप ने कहा कि आईवी स्पेशलाइज्ड हेल्थकेयर सर्विसेज को समाज के लिए आसानी से उपलब्ध करवाने की दिशा में समर्पित है और इस कैम्प के माध्यम से हमारा प्रयास स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करना है

No comments:

Post a Comment