Daily News

Thursday, 25 July 2019

NT24 News : सारंगपुर समुदाय केन्द्र में आयोजित जागरूकता कैम्प........

सारंगपुर समुदाय केन्द्र में आयोजित जागरूकता कैम्प में सोशल वेलफेयर, एनजीओ ने बाड़चढ़ कर लिया भाग
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
सोशल वेलफेयर बोर्ड द्वारा चण्डीगढ़ के गांव सारंगपुर के समुदाय केन्द्र में जागरूकता कैम्प लगाया गया । जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । उनके साथ बोर्ड की बोर्ड के सचिव अभिषेक अपनी पूरी टीम के साथ, चेयरमैन संतोष शर्मा आदि उपस्थित थे  डॉन बोस्को एनजीओ, नेप, सुर्या फाउंडेशन, इंडियन काउंसलिंग फार सोशल वेलफेयर आदि एनजीओ ने कैम्प को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने सभी एनजीओ और बोर्ड के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी द्वारा इस तरह के कैम्प लगा कर लोगों को जागरूक करना और लोगों की सहायता करना सराहनीय है। अन्य लोगों को भी आपसे प्ररेणा लेनी चाहिए और इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश के गरीब वर्गों के लिए, किसानों के लिए अनेकों योजनाओं को शुरू किया है लेकिन लोगों को जानकारी होने के कारण वह सरकार द्वारा दिये गए लाभ से वंचित रह जाते हैं। समय-समय पर इस तरह के शिविर इत्यादि लगाकर लोगों को जागरूक करना बहुत ही अच्छा कार्य है। हम सभी को आगे आकर इस तरह लोगों को जागरूक करने का कार्य करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए तभी देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा। संतोष शर्मा ने बताया कि यह कैम्प लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया गया है। कैम्प में बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन आदि के फार्म भरे गये और इसके लिए लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी भी प्रदान की। लॉन इत्यादि के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर आगे भी लगाये जायेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाये और वह सरकार द्वारा दिये जा रहे लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर न्यू किरण सोशल वेलफेयर सोसायटी से डॉ. किरण ने पौधा रोपण भी किया। पौधा रोपण प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि सावन का महीने में पौधे लगाना पर्यावरण के लिए अच्छा होता है |

No comments:

Post a Comment