Daily News

Wednesday, 17 July 2019

NT24 News : टेक्नो फैंटम 9 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध......

टेक्नो फैंटम 9 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
करनाल / चंडीगढ़
ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो की फ्लैगशिप पेशकश टेक्नो फैंटम 9 स्मार्टफोन अब फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए लाइव उपलब्ध होगा 14,999 रुपए की कीमत वाला टेक्नो फैंटम 9 स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लेकर 32 एमपी सेल्फी कैमरा वाली ड्यूल फ्रंट फ्लैशलाइट और 6.4-इंच फुल एचडी -एमोलेड डिस्प्ले वाले खूबसूरत ढंग के लैपलैंड अरोरा डिजाइन 3डी बैक कवर जैसे इंडस्ट्री में पहली बार देखे गए फीचर्स के साथ आता है। टेक्नो फैंटम 9 एक आकर्षक मूल्य पर प्रीमियम स्मार्टफोन सुविधाओं के लिए अपेक्षित सभी बिंदुओं पर खरा उतरता है अपने ब्रांड की फिलॉसफी एक्सपेक्ट मोर के अनुरूप ही टेक्नो स्मार्टफोन कैमरे को रीडिफाइन करने और मिड-रेंज सेगमेंट के क्लास फीचर्स में सर्वश्रेष्ठ डिलिवर करने में साख बनाए हुए है। इस लॉन्च के साथ टेक्नो ने पहले से कहीं अधिक नतीजे हासिल करने और ज्यादा काम करने वाले फीचर्स के दम पर साधारण होने के शिकंजे को और भी चकनाचूर कर दिया हैं। उपभोक्ताओं के उत्साह में चार चांद लगाते हुए नया टेक्नो फैंटम 9 एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत की इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ आता है और टेक्नो के युनीक 111 प्रॉमिस के तहत 1-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंटए 100 दिनों का फ्री रिप्लेसमेंट और 1-महीने (12-1) की विस्तारित वारंटी प्रदान की जाती है टेक्नो फैंटम 9 के प्रमुख आकर्षण इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, • एआई ट्रिपल रियर कैमरा, • एआई सेल्फी कैमरा, • बेजोड़ संपूर्ण दृश्य, • अधिक स्टोरेज क्षमता , • जानदार बैटरी लाइफ


No comments:

Post a Comment