नोकरी देने की एवज में लूटे लाखों रूपये
एन टी 24 न्यूज़
विनय  कुमार
चंडीगढ़
थाना 
मौलीजगरा पुलिस ने  बैंक में 
नौकरी दिलवाने के बहाने एक आरोपी के खिलाफ  लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में  मामला
दर्ज कर लिया है ।  आरोपी की पहचान  रायपुर  खुर्द के रहने वाले  अनिल  कुमार के रूप में हुई है । जानकारी के मुताबिक रायपुर खुर्द के रहने वाले  पीड़ित शिकायतकर्ता  लक्ष्मीकांत शर्मा ने 
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार समेत रहते हैं और कुछ समय पहले उनकी आरोपी से मुलाकात हुई थी ।
आरोपी ने  उन्हें झांसे में लेकर उनके बच्चे को बैंक में
नौकरी दिलवाले के बहाने डेढ़
लाख रुपए ले लिए । जब पीड़ित ने  आरोपी  द्वारा नौकरी  ना दिलवाले के चलते बातचीत की  तो आरोपी
आनाकानी करने लगा । ना तो आरोपी ने पीड़ित शिकायतकर्ता के बच्चे को नौकरी दिलवाई और
ना ही उनके दिए गए पैसे वापस किए । जिसकी शिकायत 
पुलिस को दी गई थी ।  पुलिस ने मामले में 
लीगल ओपिनियन लेने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:
Post a Comment