Daily News

Monday, 26 August 2019

NT24 News : नन्हे-मुन्ने बालकलाकरों ने बालकृष्ण व राधारानी का रूप धर कर ..........

मोतीराम स्कूल में नन्हे-मुन्ने बालकलाकरों ने बालकृष्ण व राधारानी का रूप धर कर सभी का मन मोहा लिया

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
मोतीराम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, से. 27 में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। बहुत से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बालकृष्ण व राधा रानी का रूप धर कर सभी का मन मोह लिया।  इस मौके पर बच्चों ने नृत्य व गायन भी किया।कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षकों एवं स्टाफ ने भी भाग लिया। इस अवसर पर आकर्षण का केंद्र मटकी फोड़ने का रहा जिससे बाल गोपालों का नटखटपन देखने लायक था कॉलेज की निदेशक रचना महाजन, सलाहकार सरोज शर्मा, प्रिंसिपल सीमा बीजी व कोऑर्डिनेटर रमनदीप कौर आदि ने बच्चों का हौसला बढ़ाया । 

No comments:

Post a Comment