Daily News

Monday, 26 August 2019

NT24 News : अरबिंदो स्कूल ने मनाया जन्मष्टामी महोत्सव......


श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन ने मनाया जन्मष्टामी महोत्सव

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन  चंडीगढ़ने जन्माष्टमी पर्व का उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कक्षा V के छात्रों ने एक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुती की जिसमें स्कूली बच्चों ने भगवान कृष्णराधागोपियों व अन्य साथियो के विभिन्य पत्रों के रूप धारण कर भगवान कृष्ण के जीवन को ख़ूबसूरती से दर्शाया  उत्सव शैक्षिक और मनोरंजक था और इस शुभ अवसर पर स्कूल के चैयरमेन  श्री अरविंद मेहन और प्रिंसिपल श्रीमती गरिमा एस भारद्वाज ने छात्रों को आशीर्वाद दिया | 

No comments:

Post a Comment