Daily News

Saturday, 28 March 2020

NT24 News : चैतन्य गौड़ीय मठ भरेगा 2000 भूखे लोगों का पेट.....

 चैतन्य गौड़ीय मठ भरेगा करीब 2000 ज़रूरतमंद और भूखे लोगों का पेट
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़ 
संकट की इस घड़ी में, श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ ऐलान किया है, कि चंडीगढ़ में किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा । चैतन्य गोडिया मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि अखिल  भारतीय चैतन्य गोडिया मठ संचालन समिति के महासचिव भक्ति विचार विष्णु महाराज एवं मठ के प्रबंधक भक्ति विकास बामन महाराज ने निर्णय लिया है कि संकट के इस दौर में समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए मठ मंदिर के आसपास एवं चंडीगढ़ में किसी भी स्थान पर किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। भगवान को अर्पित किया गया भोजन, प्रसाद बिल्कुल निशुल्क वितरित किया जाएगा। वर्तमान में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर 1000 लोगों का भोजन वितरित किया जा रहा है लेकिन मांग को देखते हुए यह संख्या बढ़ाई जाएगी गौरतलब है कि चैतन्य गौड़ीय मठ मंदिर से 2000 लोगों के लिए स्वादिष्ट देसी घी द्वारा निर्मित खिचड़ी जिसमें विभीन्न प्रकार के मसाले से युक्त हरी सब्जियां डालकर निर्मित खिचड़ी प्रसाद  भगवान को अर्पित करने के पश्चात प्रसाद के रूप में हजारों लोगों में वितरित किया जा रहा है । इसे दोपह एवं रात्रि समय मठ मंदिर के गेट के सामने वितरित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर भोजन प्रसाद भेजा जा रहा जरूतमंद फोन नंबर 9888581839 99880238092 पर संपर्क संपर्क कर भोजन के लिए मदद मांग सकते हैं**** जयप्रकाश गुप्ता मीडिया इंचार्ज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ मोबाइल 98885 81839

No comments:

Post a Comment